बुकिंग जबरदस्त तरीके से चल रही है

ईद का वेट इन दिनों लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इसके लिए हर कोई तैयारियों में जुटा है। नये कपड़े, जूते, चप्पल और न जाने क्या-क्या? दिन रात लोग बस शॉपिंग में ही जुटे हैं लेकिन क्या आपको ये पता है कि इस शॉपिंग में एक ऐसी चीज भी है जिसे ईद के ही दिन लेने के लिए उसकी एडवांस बुकिंग कराई जा रही है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी चीज है जिसे ईद के दिन लेने के लिए उसकी बुकिंग हो रही है। अरे जनाब वो है गाडिय़ां। जी हां, अपने शहर में ईद के दौरान टू और फोर व्हीलर्स को परचेज करने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज है। खासतौर पर यूथ में। यही वजह है कि शहर के लगभग हर व्हीकल शोरूम में ईद को लेकर गाडिय़ों की प्री बुकिंग जबरदस्त तरीके से चल रही है। टू व्हीलर्स तो टू व्हीलर्स, फोर और थ्री व्हीलर्स की डिलिवरी भी ईद के दिन लेने वालों की लिस्ट लंबी है।

हाउसफुल है बॉस

क्या होंडा और क्या सुजुकी, टाटा और हुंडई का हाल भी बेहाल है। ये सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि ईद के मौके पर गाडिय़ों की खरीददारी करने वालों ने शहर भर के हर व्हीकल शोरूम में गाडिय़ों की एडवांस बुकिंग कर रखी है। ये सिलसिला अब भी जारी है। यही वजह है कि टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर्स तक के शोरूम्स में हाउसफुल का बोर्ड लगाने की कंडीशन आ गई है। कैंटोन्मेंट स्थित गणपति होंडा के ओनर राकेश गुप्ता बताते हैं कि होंडा की गाडिय़ों की डिमांड यूं तो पहले से ही ज्यादा रहती है लेकिन ईद ने इस डिमांड की चौगुना कर दिया है। यही वजह है कि ईद के मौके पर होंडा की टू व्हीलर्स परचेज करने के लिए लोगों ने गाडिय़ों की एडवांस बुकिंग करा रखी है। वहीं सुजूकी शोरूम के सेल्स मैनेजर की मानें तो ईद के चलते उनके शोरूम में कस्टमर्स की संख्या आम दिनों की तुलना में दोगुनी हो गई है। हर दिन लोग आ रहे है और गाडिय़ों के बारे में क्वेरीज कर उसकी बुकिंग कराने के बाद डिलिवरी ईद को लेने की बात कहकर चले जा रहे हैं।

महंगी का है ज्यादा क्रेज

ईद के मौके पर किसी नये सामान को घर लाने का रिवाज है। यही वजह है कि लोग ईद पर ही नई गाडिय़ां परचेज करने की कोशिश में लगे हैं। मजे की बात ये है कि ईद के दौरान कम रेट की तो गाडिय़ों की डिमांड है ही, महंगी गाडिय़ां भी लोगों को खूब भा रही हैं। यही वजह है कि हुंडई और टाटा शो रूम्स में फोर व्हीलर्स लेने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है। वहीं दो से चार लाख रुपये तक की बाइक लेने वालों की भी लंबी चौड़ी लिस्ट है। होंडा से लेकर विदेशी कंपनी केटीआर की कॉस्टली गाडिय़ों के दीवाने भी ईद के दिन ही गाडिय़ों की डिलिवरी लेने के लिए एडवांस बुकिंग करा चुके हैं।

स्कूटी की है ज्यादा डिमांड

वैसे तो ईद के मौके पर टू और फोर व्हीलर्स लेने वालों की संख्या अच्छी खासी है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसी गाडिय़ां भी हैं जिनकी ओवर बुकिंग होने से शोरूम ओनर्स भी परेशान है। गणपति होंडा के ओनर की मानें तो ईद के दिन सबसे ज्यादा बुकिंग होंडा की एविएटर और एक्टिवा की है। इन दोनों स्कूटरेट की एक ही दिन में 100 से ज्यादा डिलिवरी देनी है। वहीं सुजुकी में भी बाइक के मुकाबले स्कूटरेट की बुकिंग ज्यादा है।

सावन ने बढ़ा दी है टेंशन

वैसे तो सावन का महीना हर साल पब्लिक के लिए मुसीबतें ही लेकर आता है लेकिन इस बार सावन को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों और बड़ी गाडिय़ों की शहर में एंट्री पर लगाई गई रोक ने व्हीकल शोरूम्स ओनर्स की टेंशन बढ़ा दी है। लगभग सभी व्हीकल शोरूम्स के ओनर्स ने बताया कि ईद के चलते उनकी ओर से बुकिंग की ज्यादा संख्या देख कम्पनी से ज्यादा गाडिय़ों की डिलिवरी देने को कहा गया है। इसके बाद कम्पनी से गाडिय़ां लोड कर भेजी भी जा चुकी हैं लेकिन सावन के चलते हाईवे से लेकर शहर में एंट्री के रास्ते बंद होने की वजह से सारा माल रास्ते में ही फंसा है। इस वजह से व्हीकल शोरूम्स ओनर्स की सांस इसलिए अटकी है कि ईद तक गाडिय़ां आ भी पाएंगी या नहीं।

पिछले साल से बढ़ी है ग्रोथ

भले ही इन दिनों देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी हो लेकिन ईद ने ऑटो मोबाइल मार्केट को जबरदस्त फायदा दिया है। हुंडई शोरूम के ओनर रवीश के मुताबिक ईद से मार्केट में जबरदस्त उछाल आया है और इसके चलते ऑटो मोबाइल इण्डस्ट्री में पिछले साल की अपेक्षा ईद के दौरान अब तक 40 परसेंट का ग्रोथ हुआ है। इसके अभी और बढऩे की उम्मीद है।

ईदी में देंगे गाड़ी

ईद के खास मौके पर बड़ों की ओर से छोटो को ईदी देने का चलन है। यही वजह है कि बहुत से लोगों ने अपने बच्चों को गाड़ी ईदी के तौर पर देने के लिए इनकी एडवांस बुकिंग करा दी है।

ये है गाडिय़ों की बुकिंग का हाल

गाडिय़ां                     बुकिंग

होंडा शाइन                    35

होंडा ड्रीम युगा                28

होंडा एक्टिवा                  50

होंडा एविएटर                 45

होंडा सीबीआर                01

सुजुकी हयाते                 15

सुजुकी स्विश                 20

हीरो स्प्लेंडर                  45

हीरो पैशन                    40

हीरो सीबीजी                 35

केटीआर ड्यूक 390         04

केटीआर ड्यूक 200         05

कावासाकी निंजा            01

थ्री व्हीलर्स                   05

हुंडई ईऑन                  12

हुंडई  आई टेन              10

नोट-बुकिंग के ये आंकड़े गाडिय़ों के शोरूम्स से मिले हैं। इसके अलावा टाटा शोरूम में भी ईद के दिन गाडिय़ों की डिलिवरी लेने वालों की संख्या अच्छी खासी है।

"

ईद ने ऑटो मोबाइल मार्केट को नई हाइप दी है। लोग इस स्पेशल डे पर ही गाडिय़ों की डिलिवरी चाह रहे हैं और हमारी पूरी कोशिश है कि उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे।

रवीश कुमार, ओनर, गणपति हुंडई

ईद के दौरान गाडिय़ां लेने वालों की लिस्ट लंबी है। इस दिन नई चीजों को परचेज करने के लिए मुस्लिम बंधु बेस्ट मानते हैं। यही वजह है कि हमारे यहां ईद पर गाडिय़ों की अच्छी खासी डिलिवरी होनी है।

राहुल कुमार, सेल्स मैनेजर, समृद्धि सुजुकी

महंगी गाड़ी होने के बावजूद केटीआर के दीवाने बहुत हैं और अब तक ईद के लिए महंगी बाइक्स की अच्छी बुकिंग हुई है। लोग इस दिन ही गाडिय़ों की डिलिवरी चाह रहे हैं।

यूआर सिंह, डायरेक्टर, केटीआर वाराणसी

"

ईद का दिन साल में एक बार आता है। इसलिए मैंने ये डिसाइड किया कि अपने बेटे को इस दिन ही एक स्कूटी परचेज कर ईदी के रूप में दूंगा।

अयाज अहमद, मदनपुरा

ईद का दिन सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आता है। यही वजह है कि मैंने फैमिली मेम्बर्स संग मिलकर ये डिसाइड किया कि मैं अपनी फस्र्ट बाइक ईद के  दिन ही घर लेकर जाऊंगा।

नसीम अहमद, नदेसर

ईद जैसा पाक दिन हो ही नहीं सकता। इस दिन नई चीज लेने से साल भर बरकत होती है। यही वजह है कि मैंने गाड़ी की डिलिवरी इसी दिन लेने का फैसला किया है और गाड़ी कि बुकिंग कई दिन पहले ही करा दी है।

फैजल खां, अर्दली बाजार