--जुलूस के दौरान मेन रोड के सर्जना चौक तक ही जा सकेंगे वाहन, तैनात होंगे 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मी रांची : ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर ट्रैफिक रूट बदला होगा। इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने रूट में बदलाव किया है। प्लान के मुताबिक ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होकर कर्बला चौक पहुंचेगी। इसके बाद वहां से चर्च रोड के रास्ते मेन रोड होते हुए डोरंडा के रिसालदार मजार तक पहुंचेगे। इसके अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने जारी कर दिया है। इस मौके पर 100 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। ऐसी होगी व्यवस्था : -अल्बर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जुलूस के दौरान सर्जना चौक से मुड़कर मिशन चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, बहूबजार चौक होते हुए जाएंगे। -मिशन चौक से कर्बला चौक की ओर जाने वाले रास्ते में प्रवेश वर्जित रहेगा। -बहु बाजार से कर्बला चौक की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। -डंगराटोली चौक से मिशन चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जुलूस के दौरान डंगराटोली चौक से लालपुर होते हुए जाएंगे। यहां लगे होंगे स्लाइडिंग बैरियर -प्लाजा चौक -मिशन चौक -रतन पीपी चौक -बहू बाजार चौक -सर्जना चौक -सुजाता चौक