मार्केट में बढ़ गई रौनक

रेती चौक, उर्दू बाजार, भुआ शहीद, शाहमारूफ, घंटाघर, जाफरा बाजार और गोरखनाथ एरियाज में मार्केट की रौनक कई गुना बढ़ गई। शाम को चांद का दीदार होने के साथ ही खरीदारों का तांता लग गया। सबसे ज्यादा डिमांड इत्र की रही।

एसएमएस कार्ड और इंटरनेट कार्ड की रही धूम

ईद के चांद की तस्दीक के साथ ही एसएमएस कार्ड और इंटरनेट कार्ड डिमांड बढ़ गई। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ईद की विशेज देने वालों का तांता लग गया।

करोड़ों की मनी ईद

चांद दिखते ही चारों ओर ईद मुबारक-ईद मुबारक गूंज रहा था, मगर सिटी की मार्केट 15 दिन पहले से ही ईद की चमक बिखेर रही थी। सिटी की मार्केट में इस साल ईद पर करोड़ों रुपए की लोगों ने खरीदारी की। फ्राइडे को ईद होने से थर्सडे की पूरी रात बाजार गुलजार रही। एक्सपर्ट के मुताबिक ईद पर अकेले करीब व्यापार करोड़ों का रहा। जिसमें रूटीन खरीदारी नहीं जुड़ी है। जबकि ईद के पहले वाली रात में सबसे अधिक खरीदारी होती है।

ईद को लेकर जीएमसी ने की तैयारी

चांदरात जीएमसी के लिए अग्निपरीक्षा की रात रही। इबादतगाहों पर मुकम्मल इंतजाम के लिए जीएमसी के अफसर देर रात तक डटे रहे। इबादतगाहों की साफ- सफाई के लिए जीएमसी ने स्पेशल गैंग लगा दिया। ईद की नमाज में बारिश खलल न डाल सके इसके लिए पंपिंग सेट लगाए गए है। डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर गोपीकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि नाइट गैंग लगातार गश्त कर रही है।

कैमरे से होगी निगेबानी

ईद के मौके पर शहर में पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की हैं। नमाज से लेकर देर रात तक त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने पहली बार हाईटेक व्यवस्था की हैं। सिटी में 6 सीसी टीवी कैमरे और दो मूविंग कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा सिटी के कई चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेंगी।

ईद पर चलाई गई एक्स्ट्रा बसें

ईद सेलिब्रेशन पर किसी प्रकार की कोई बाधा न हो। इस लिए रोडवेज प्रशासन ने लखनऊ, कानपुर और दिल्ली रूट पर एक्स्ट्रा बसें चलाई है। गोरखपुर डिपो स्टेशन सुप्रिटेंडेंट रामचंद्र दुबे ने बताया कि ईद पर्व पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोरखपुर से लखनऊ, कानपुर और दिल्ली एक्स्ट्रा बसें भेजी गई हैं।

बढ़ाई गई सिक्योरिटी

ईद के मौके पर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। इसके लिए जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती की गई है। आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अनिरुद्ध चौधरी ने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर आरपीएफ जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।