तीन जगहों पर दस बम लगाए

इसमें दो विदेशी श्रद्धालु बताये जाते हैं, जिसमें एक म्यांमार और दूसरा तिब्बत का है। आईबी ने पहले से ही बिहार में दो टेररिस्ट्स के घुसने की खबर दे चुका था, मगर इसके बावजूद सिक्योरिटी को लेकर इतनी बड़ी चूक हुई है। महाबोधि मंदिर की सिक्योरिटी कैसी थी इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि उस पूरे इलाके में तीन जगहों पर दस बम लगाये गये थे। इसमें महाबोधि मंदिर के अंदर, करमापा और भगवान बुद्ध की 80 फीट की मूर्ति के पास। दो बम नही फट सके जिसे बम स्क्वायड ने डिफ्यूज किया। इन बमों को 8.10 मिनट पर ब्लास्ट करना था इसमें टाइमर लगा था।

पहला धमाका 5 बजकर 15 मिनट पर

बम ब्लास्ट के बाद से ही पूरे मंदिर परिसर को खाली कराकर सर्च आपरेशन चल रहा। पहला धमाका 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ, इसके दो मिनट बाद और धमाके शुरू हो गए। साथ ही वहां किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिस के सभी सीनियर ऑफिसर्स वहां पहुंच गए हैं। सीएम नीतीश कुमार और डीजीपी अभयानंद भी गया के लिए रवाना हो चुके हैं। डीआईजी मगध रेंज नैयर हसनैन खान ने तीन जगहों पर बम लगाने की पुष्टि करते हुए आठ ब्लास्ट होने की जानकारी दी।

पटना से गया जाने की खबर थी

आईबी ने पटना में दो आतंकी भाईयों सरर्फुर रहमान और सहिर्दुर रहमान के होने की खबर दी थी। बाद में इस मामले की जांच में यह बात सामने आई की आतंकी गया कि  मूव कर गये हैं और वे महाबोधि मंदिर को क्षति पहुंचा सकते हैं। इसके बाद लगातार वहां की सिक्योरिटी की समीक्षा की जा रही थी। डीआईजी स्तर पर दो दिन पहले ही मीटिंग की गई थी बावजूद इसके ऐसी वारदात होने पर सिक्योरिटी लैक पर सवाल उठने लगा है। पुलिस की सीनियर ऑफिसर्स की मानें तो अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। वैसे एनआईए और सीआरपीएफ की टीम गया पहुंच गई है।

एफएसएल, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम लगी है जांच में

एफएसएल, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम लगातार पूरे मंदिर परिसर में सर्च आपरेशन में लगी है। पुलिस पहले यह निश्चित कर लेना चाहती है कि कोई और विस्फोटक या बम उस इलाके में अभी भी प्लान तो नहीं है। पूरे गया में पुलिस का चेकिंग शुरू कर दिया है। वही पुलिस हेडक्वार्टर ने सभी एसपी को अलर्ट करते हुए पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। राजधानी पटना में भी खास इलाकों के अलावा महावीर मंदिर के अलावा सभी  धार्मिक स्थलों की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है।

rajan.anand@inext.co.in