शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड:

शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर निवेशक को डिविडेंड भी मिलता रहता है। हर कपनी अपने तिमाही नतीजे के साथ इसका एलान करती है। यह डिविडेंड पूरी तरह से टैक्स फ्री इनकम है।

जीवन बीमा कंपनी पर मेच्योरिटी:

लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां बीमा पॉलिसी मेच्योर होने पर फिर या पॉलिसी सरेंडर करने पर एक निश्चित रकम देती है। यह टैक्स फ्री होती है। हां इसके लिए उनका एक नियम है कि पॉलिसी का सालाना प्रीमियम उसके सम एश्योर्ड के 10% से अधिक न हो।

इन 8 तरह की इनकम पर नहीं देना पड़ता है टैक्‍स

छात्रवृत्ति या अनुदान पर:

अक्सर स्टूडेंट को उनकी शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति या अनुदान मिलता है। ऐसे में शिक्षा लागत को पूरा करने के रूप में हर तरह की छात्रवृत्ित कर से मुक्त होती है।

विदेशी खाते पर ब्याज:

जिन लोगों को खाता विदेशी बैंकों में है। सबसे खास बात तो यह है कि चाहे वो फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज हो या सेविंग्स बैंक एकाउंट। वहां से उन्हें ब्याज मिलता है। यह ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

कृषि से होने वाली आय:

कृषि से होने वाली आय भी इसी दायरे में है। आज जिन क्षेत्रों में कृषि संसाधनों की सुविधा है वहां पर किसानों को खेती से काफी अच्छी आय हो जाती है। यह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है।

इन 8 तरह की इनकम पर नहीं देना पड़ता है टैक्‍स

विरासत में मिलती छूट:

उत्तराधिकार में या वसीयत में मिलने वाली रकम पूरी तरह से कर मुक्त होगी। जिससे अगर विरासत में मिली जायदाद का निवेश किया जाता है उस पर ब्याज मिलता है। यह टैक्स फ्री होता है। 

तोहफे कर मुक्त होते:

अक्सर शादी के आदि के मौके पर लोग तोहफे के रूप में गहने या फिर नगद राशि देते हैं। ऐसे में सबसे अच्छी बात यह है कि इस समय मिले ये महंगे तोहफे पूरी तरह से कर मुक्त होते हैं।

पेंशन पर टैक्स नहीं:

सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन भी कर मुक्त होती हैं। उन्हें सरकार को अपनी पेंशन पर किसी प्रकार का कर नहीं देना होता है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk