चार गंभीर, गांव में फैली दहशत

ALLAHABAD: बिजली विभाग की लापरवाही की भेंट शुक्रवार को आठ ग्रामीण चढ़ गए। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलसे लोगों में से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना फूलपुर तहसील के कांदी गांव की है, जहां शाम चार बजे 11 हजार वोल्ट का तार 440 वोल्ट के सप्लाई लाइन से छू जाने से पूरे गांव में करंट मौत बनकर दौड़ गया। इससे गांव में चीख पुकार मच गई और लाखों के उपकरण जलकर राख हो गए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

फीडर बंद न होता तो अनर्थ हो जाता

मलावा उपकेंद्र के अंतर्गत कांदी गांव से ग्यारह हजार वोल्ट के तार गुजरे हैं। इसके ठीक नीचे 440 वोल्ट के तार खींचे गए हैं। गांव वालों ने हाई वोल्टेज तार के काफी नीचे लटके होने की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की लेकिन सुनवाई नहीं की गई। गुरुवार शाम चार बजे अचानक 11 हजार वोल्ट की लाइन नीचे से गुजर रहे 440 वोल्ट के तार से छू गई। देखते ही देखते पूरे गांव को जोरदार झटका लगा और चारों ओर शोर मच गया। अचानक दौड़ी बिजली की चपेट में आकर गुरुदीन, नगमा बानो, वंदना, अनीता, मोहम्मद फैज, जाहिद, बाऊल, आदिल झुलस गए। सभी को सहसों स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसमें से गुरुदीन, नगमा, वंदना व अनीता की हालत नाजुक बनी हुई है। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा होता ग्रामीणों ने सूचना देकर फीडर को बंद करा दिया। तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली। इस घटना से घरों में लगे लाखों के उपकरण जलकर राख हो गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दोनों तारों को अलग किया। अधिकारियों ने बताया कि गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं।