मिर्जा गालिब की जयंती पर हुआ एजाज-ए-फनकार अवार्ड प्रोग्राम

ALLAHABAD: भोर एक सृजन सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था की ओर से मिर्जा गालिब की जयंती पर एजाज-ए-फनकार अवार्ड कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें बस्ती, प्रतापगढ़ एवं बिहार से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक चुनिंदा प्रस्तुतियां दीं। शुभारंभ न्यायमूर्ति गिरधर मालवीय की अध्यक्षता में कमिश्नर आशीष गोयल एवं उनकी पत्नी सलोनी गोयल ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

मिर्जा गालिब पर रखी बात

दूरदर्शन केन्द्र के हर्षित कुमार, सचिव हिन्दुस्तानी एकेडमी वीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष रविनन्दन सिंह ने मिर्जा गालिब पर अपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा गजल गायिकी और उर्दू भाषा तहजीब की पहचान है। संचालन सुनील गुप्ता एवं संयोजन आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्वेता श्रीवास्तव व आभार सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने प्रकट किया।