और जांच जारी है

पिछले दो सालों से सिटी में धमाको के केसेज समाने आने लगे हैं। 17 सितंबर 2011 में थाना न्यू आगरा के हाइवे स्थित जय हॉस्पिटल में दिन-दहाड़े तेज धमाका हो गया था। उसमें कई मरीज और तीमारदार घायल हो गए थे। तीन दिनों तक एटीएस, एनएसजी, पुलिस विभाग, आर्मी की भी कई टीमों ने आकर विस्फोट की जांच-पड़ताल की थी। तत्कालीन डीजीपी अतुल तिवारी और एडीजी ब्रजलाल ने खुद आकर जानकारी ली थी। लेकिन पुलिस अभी तक उसका खुलासा नहीं कर पाई है। दिसंबर 2012 में तत्कालीन इंस्पेक्टर हरीपर्वत संतोष यादव ने मामले में जांच करने के बाद एफआर लगा दी थी। लेकिन आईजी भवेश कुमार ने दोबारा से जांच करने के आदेश दिए जो अभी तक चल रही है।

निष्क्रिय किया बम

बम फटने का अगली तारीख शातिरोंं ने 17 दिसंबर 2011 तय कर रखी थी, लेकिन एक युवक की जागरुकता की वजह से यह प्लान सफल नहीं हो पाया। थाना एत्मादउद्दौला के टेड़ी बगिया स्थित अरुण पेट्रोल पंप के सामने विशाल ढाबे पर जिंदा टाइम बम मिला था। ढाबा संचालक की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में बम को निष्क्रिय कर दिया था। पुलिस ने सूचना देने वाले युवक को प्रशस्ति पत्र देने का वादा किया था। लेकिन वो आज भी भटक रहा है। पुलिस अभी आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई हैं।

संदिग्ध थी घटना!

19 अगस्त 2012 ताजगंज के बसई खुर्द में मकान के ऊपरी हिस्से में विस्फोट हो गया था। जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। एक घायल युवक पवन को दिल्ली रेफर किया गया था जहां पर उसकी मौत हो गई थी। घटनास्थल पर बीडीएस की टीम ने छानबीन की थी। जिसमें पता चला था कि सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ था। लेकिन युवक की बहन आज भी घटना को संदिग्ध मान रहीं है। वह अधिकारियों के ऑफिस में चक्कर काटकर परेशान है।

नहीं मिला कोई सुराग

 इसके बाद जनवरी 2013 में लोहामंडी के आलमगंज घनी बस्ती में दिन-दहाड़े मकान में तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया था। जिसमें मकान फट गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो इलाके में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस ने पान पराग के डिब्बे में देसी बम भी बरामद किया था। लेकिन आईओ उसमें अभी तक ये जानकारी नहीं जुटा पाया है।

कबाड़े में फटा था बम

25 अप्रैल 2013 को एक और बम विस्फोट सिटी की किस्मत में लिखा था।

थाना ताजगंज के गोबर चौकी बल्देव नगर में कबाड़े में खरीदकर लाए कबाडि़ए लोहे की सुराईनुमा वस्तु का तोड़ रहे थे। अचानक उसके फट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। विस्फोट की जांच एटीएस, आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस की कई टीमें कर रही हैं।

धमाके से दहला दयालबाग

ताजा मामला है वेडनसडे का है। थाना न्यू आगरा के नगला बूढ़ी निवासी सरोज पुष्पाजंलि फेस-2 में सफाई का काम करती है। वेडनसडे सुबह नौ बजे सरोज अपनी जेठानी के बेटे आकाश पुत्र भीकम को अपने साथ ले गई थी। सरोज कूड़े की गाड़ी को ठकेल रही थी और आकाश उसमें कूड़ा उठाकर डाल रहा था। आकाश ने कोठी नंबर-63 के सामने कोने में पड़ा कूड़ा उठा भी नहीं पाया कि 10.17 मिनट पर तेज धमाका हुआ।

उड़ गया पंजा

धमाके की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाका इतना तेज था कि घटनास्थल से बीस मीटर दूर खड़ी दो कारों के शीशे चकनाचूर हो गए और बैंककर्मी सुनील की ऑल्टो कार यूपी 80 बीजे 1265 बुरी तरह डैमेज हो गई। कॉलोनी के लोगों ने आनन-फानन में आकाश को खंदारी स्थित हैरीटेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया। डॉक्टर ने बताया कि आकाश के सीधे हाथ की सभी उंगलियां विस्फोट में उड़ गई हैं। हॉस्पिटल से उसे एसएन में रिफर कर दिया।

छत पर मिली दो उंगली

लोगों की सूचना पर एसपी सिटी और डॉग स्क्वायड और बीडीएस टीम के साथ मौके पर पहुुंच गए। बीडीएस की टीम ने कूड़े के ढेर से तार से और कॉपर इक्कट्ठा की। डॉग स्क्वॉयड को तीन घंटे के बाद पुनीत और आकांक्षा के घरों की छत से आकाश की अंगुलियां मिलीं। पुलिस ने उन्हें भी सबूत के तौर पर रखा है।

है देसी बम

पुलिस विस्फोट देसी बम से मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि दीवाली पर चलाए जाना वाला बम है, जो किसी ने घर से सफाई के बाद कचरे में आ गया होगा। लेकिन डीईआई से रिटायर केमिस्ट्री के प्रोफेसर एसके सिंह ने बताया कि घटना से मिले तार कॉपर के हैं। जो वस्तु फटी है उसकी चादर आधा इंच मोटी है।

कुछ सवाल हो रहे हैं खड़े

1। पुष्पाजंलि फेस-2 कॉलोनी में देशी बम आया कहां से?

2। अगर किसी ने बम बाहर से लाकर रखा है, तो उसकी मंशा क्या थी?

3. जय हॉस्पिटल में भी हुए बम कांड का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।

4। गोबर चौकी पर हुए विस्फोट की जांच भी अभी नहीं हुई पूरी।

--

टाइम लाइन

10.17 : हुआ विस्फोट

10.45 : पहुंची पुलिस

10.55 : घायल को ले गए हॉस्पिटल

11.30 : एसपी सिटी पहुंचे

11.35 : डॉग स्क्वॉयड और बीडीएस

11.48 : पहुंचे एसएसपी

12.06 : पहुंची एलआई की टीम

13.00 : आकाश की उंगली मिली

13.45   एसएन पहुंचे डीआईजी

कचरे में मिले टीन के डिब्बे में विस्फोट हुआ है। जिसमें एक किशोर घायल हो गया। पुलिस की टीमों ने कुछ सबूत मिले हैं। जांच की जा रही है।

एसपी सिटी-पवन कुमार