फिल्म आने से पहले ही विवादों में क्यों है?

ये मैं नहीं बता सकती क्योंकि मैंने फिल्म बनाने से पहले ये नहीं सोचा था कि वो किसी विवाद में फंसेगी और रही बात इस पर बोलने की तो मेरे लीगल एडवाइजर इसका जवाब दे रहे हैं और वही इस मैटर पर कोई भी बात करेंगे।

क्या विवादों से फिल्म हिट होती है?

हां, ये सच है कि विवादों के चलते फिल्म हिट होती है लेकिन कोई फिल्म मेकर विवादित मूवी नहीं बनाना चाहता। इसके बावजूद अगर लोग इसका विरोध कर इसमें नुख्स निकालने लगें तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

क्या 'एक थी डायन' कुछ डिफरेंट है?

हां, बिल्कुल डिफरेंट है। इस मूवी की स्टोरी दादी नानी की कहानियों से प्रेरित है। इसमें लव है, रोमांस है और सबसे बड़ा थ्रिल है जिसमें हर मूवमेंट आपको हाल की कुर्सी छोड़कर डरने पर मजबूर कर देगा। इसके अलावा इस मूवी में इमरान हाशमी हैं। तो आप अंदाजा लगा लीजिए कि मूवी में रोमांस का क्या लेवल होगा। इसके अलावा मूवी में सुपर नेचुरल पावर को दर्शाने की कोशिश की गई है।

कंट्रोवर्सी होती है तभी चलती हैं फिल्में

आपकी इस मूवी को महिला आयोग ने नोटिस क्यों दिया है?

मैंने पहले भी इस सवाल के जवाब में कहा था कि इस बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकती हूं क्योंकि ये लीगल मैटर है। मेरे लीगल एडवाइजर ही इस बारे में बोल सकते हैं मैं नहीं।

प्रमोशन के लिए बनारस को ही क्यों चुना?

बनारस कल्चर और आध्यात्म का शहर है। यहां सुपर नेचुरल पावर घाटों से लेकर हर ओर मौजूद है। यहां शांति है, सुकून है। इसलिए मैंने सोचा कि बनारस से ही अपने फिल्म के प्रमोशन की शुरुवात करुं। यहां आने के बाद बाबा और मां गंगा का आशीष लेकर मैं फिल्म की सक्सेस की कामना कर रही हूं और ये मान रही हूं कि मेरी ये फिल्म इस बार कई अवॉड्र्स भी पायेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk