अब मानसून भी होगा लेट
इस वर्ष के मानसून पर अल नीनो का साया पड़ने की खबरें पहले से आ रही थीं. लेकिन आज शुक्रवार को एक प्रमुख अखबार ने मौसम विज्ञानी के हवाले से लिखा है कि भारतीय मानसून पर अल नीनो का साया पड़ सकता है. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि अल नीनो की शुरुआत हो चुकी है. मौसम विज्ञानी दामोदर एस पाई ने ऐसी किसी संभावना से इंकार किया है. उन्होंने मानसून पर पड़ने वाले मौसमी प्रभाव का आकलन करने से इंकार कर दिया है.

आस्ट्रेलिया से आए संकेत

इस मामले में आस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ ब्यूरो ऑफ मेटियोरोलॉजी का Southern Oscillation Index (SOI) इंडेक्स के गिरने की खबर आ रही है. यह अल नीनो की ओर इशारा करती है. एसओआई मार्च के 0.6 से गिरकर -11.2 तक पहुंच गया है. इससे अल नीनो के आने के साफ-साफ संकेत मिलते हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk