-भाजपा और सपा में कड़ी टक्कर 25 मत के साथ मिल जाएगी कुर्सी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन पत्र एडीएम प्रशासन कोर्ट में एक जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में दाखिल किया जाएगा। इसी दिन दोपहर तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच का काम चलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चार जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। मतदान सात जनवरी को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक होगा।

48 जिपं सदस्य, जीत के लिए 25 मत

जिला पंचायत के निर्वाचित 48 सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे। मतदान कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम प्रशासन के न्यायालय कक्ष में सात जनवरी को ही दोपहर तीन बजे से मतों की गणना की जाएगी। इसी दिन मतगणना परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। जीत के लिए 25 मत हासिल करना होगा। हालांकि इस पद पर सपा और भाजपा के दावेदारों ने अपनी जीत पक्की करने को ताकत झोंक रखी है।

विकास भवन से मिलेगा नामांकन पत्र

जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन पत्र 29 दिसंबर से एक जनवरी तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) विकास भवन से प्राप्त किए जा सकते हैं। सार्वजनिक अवकाश पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।