- नई दरें 28 जून से कर दी गई हैं लागू

- अगले महीने बढ़े हुए बिजली बिल मिलेंगे

BAREILLY: यदि आप धड़ल्ले से बिजली खर्च कर रहे हैं तो जरा संभल जाइए, कहीं आपको जोरों का झटका धीरे से न लग जाए। क्योंकि स्टेट गर्वमेंट द्वारा जारी अधिसूचना के बाद संडे से बिजली विभाग ने नया टैरिफ प्लॉन लागू कर दिया है। यानि एक बात साफ है कि अगले महीने आपको बढ़े हुए बिजली बिल मिलेंगे। ऐसे में यदि आप बिना सोचे समझे बिजली खर्च करते हैं तो लाप लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है।

नई दरें हो गई हैं लागू

बिजली विभाग द्वारा सरचार्ज के अलावा हर महीने कंज्यूमर्स होने वाली बिजली और रेगुलेटरी सरचार्ज तीनों की बिल में बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ बिजली बिल डोमेस्टिक और कॉमर्शियल दोनों की उपभोक्ताओं को देने होंगे। बिजली बिल में 13 से 14.54 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। जबकि 1.9 फीसदी अतिरिक्त रेगुलेटरी सर चार्ज भी उपभोक्ताओं को देने होंगे। नई दरें 28 जून से लागू कर दी गई हैं।

मिल सकता है भारी भरकम बिल

विभाग को अभी नया टैरिफ प्लॉन नहीं मिला है। लेकिन विभाग के अधिकारियों की मानें तो उपभोक्ताओं को नए टैरिफ के हिसाब से ही बिजली बिल देने होंगे। अधिकारी एक दो दिन में नया टैरिफ आ जाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में यदि आपको अगले महीने बढ़ा हुआ बिजली बिल मिले तो चौकिएगा मत।

पौने दो लाख कंज्यूमर्स को झटका

बिजली का यह झटका एक दो नहीं बल्कि हजारों कंज्यूमर्स को लगने वाला है। सिर्फ अर्बन में ही 1 लाख 75 हजार उपभोक्ता हैं। जो हर महीने 60 मिलियन यूनिट बिजली कंज्यूम कर रहे हैं। यदि हम बिजली विभाग को मिलने राजस्व की बात करें तो, हर महीने मात्र डेढ़ लाख रुपए ही बिजली बिल के रूप में आ रहे हैं। पूर शहर के प्राइवेट उपभोक्ताओं पर विभाग के वर्तमान समय में 100 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है।

पहले भी लग चुका है झटक

इससे पहले 2008 और 2010 में भी बिजली बिल बढ़ाया गया था। यदि हम पिछले 7 सालों की बात करें तो, तीन बार बिजली के बढ़ें हैं। 15 अप्रैल 2008 में बिजली की दर बढ़ने से डोमेस्टिक फिक्स्ड चार्ज 60 रुपए पर मंथ हो गया था। वही 200 यूनिट तक बिजली कंज्यूम करने पर कंज्यूमर से 3 रुपया प्रति यूनिट बिजली बिल वसूल किया जाने लगा। 31 मार्च 2010 को एक बार फिर बिजली बिल में इजाफा किया गया। फिक्स्ड चार्ज 5 रुपए बढ़ाकर 65 दिया गया जबकि, 200 यूनिट तक बिजली खपत करने पर 45 पैसे और 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत पर 85 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल का दर बढ़ा दिया गया था। साल 2012 में भी बिजली बिल और सरचार्ज में बढ़ोतरी की गई थी।

इसलिए बढ़ रहें है बिजली बिल

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरेली सहित पूरे प्रदेश में करीब 292 मिलियन यूनिट (14,000 मेगावॉट ) बिजली की आवश्यकता होती है। लेकिन, उत्पादन की कमी के चलते विभाग को प्राइवेट कंपनियों के यूनिट से बिजली खरीदनी पड़ती है। यदि हम बरेली की बात करें तो रिलायंस से 700 मेगावॉट और उन्नाव यूनिट से 400 मेगावॉट बिजली मंगाई जाती है। अधिकारियों ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन जो बिजली खरीदती है उसे करीब 8 रूपए प्रति यूनिट पड़ता है। उपभोक्ता यदि समय पर बिजली बिल जमा करें तो विभाग को पावर खरीदने की जरुरत ही न पड़े।

बॉक्स

डोमेस्टिक

ईयर - फिक्स चार्ज प्रति किलोवॉट - 150 यूनिट तक

2008 - 60 रुपए - 3.00 रुपए प्रति यूनिट

2010 - 65 रुपए - 3.45 रुपए प्रति यूनिट

2012 - 75 रुपए - 4.00 रुपए प्रति यूनिट

2015 - 90 रुपए - 4.40 रुपए प्रति यूनिट

कॉमिर्शियल

प्रति किलोवॉट फिक्स चार्ज

पहले - अब

200 - 225

यूनिट - पहले - अब

0-150 6 - 6.30

151-300 - 6.50 - 6.70

300-1000 - 6.80 - 7.00

1000 से अधिक - 7.00 - 7.25

नोट- बिजली बिल रुपए प्रति यूनिट में है।

नई दरें लागू कर दी गई है। हालांकि, मुख्यालय से टैरिफ प्लॉन नहीं आया है। एक दो दिन में आ जाएगा। अगले महीने जो बिल उपभोक्ताओं को मिलेंगे वह बढ़ा हुआ मिलेगा।

वीके शर्मा, चीफ इंजीनियर, बिजली विभाग