-निर्दलीय भी भर रहे हैं दम

BAREILLY: चुनाव का आते ही कई पार्टियां सामने आने लगी हैं। पहले दिन नॉमिनेशन फार्म ले जाने वालों में कई पार्टियों के लीडर सामने आए। यही नहीं चुनाव में निर्दलीय भी अपना दम भर रहे हैं। वेडनसडे को नॉमिनेशन का पहला दिन था। छह दिनों में कई पार्टियों के व निर्दलीय कैंडीडेट देखने काे मिलेंगे।

बड़ी पार्टियों का रहा है दबदबा

बरेली में हमेशा बड़ी पार्टियों का ही दबदबा रहा है। इस बार के चुनाव में भी भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के बीच ही मुकाबला नजर आ रहा है। लेकिन हर बार चुनाव में कई कैंडीडेट दांव आजमाते हैं, लेकिन इनमें से कई नॉमिनेशन के बाद पर्चा वापस ले लेते हैं। वहीं कई चुनाव मैदान में डटे रहते हैं और अपनी जमानत भी जब्त करा बैठते हैं। अभी तक बरेली की दोनों लोकसभा सीट पर जो पार्टियां सामने आई हैं उनमें जन शक्ति एकता पार्टी, पीस पार्टी, अखिल भारतीय हिंदु महासभा, आम आदमी पार्टी, भारतीय नौजवान पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, लोकप्रिय समाज पार्टी, नैतिक पार्टी, यंग इंडियन व पीपुल्स पार्टी हैं।