- 23 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में होगा मतदान

DEHRADUN: उत्तराखंड से दो अपै्रल को रिक्त हो रही राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए मंडे को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। जरूरत पड़ने पर 23 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में मतदान होगा। बताया गया है कि मतदान, मतगणना और परिणाम को छोड़ चुनाव की शेष प्रक्रिया देहरादून में संपन्न होगी।

चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

विधानसभा भवन में राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिटर्निग ऑफिसर मदन सिंह कुंजवाल ने बताया कि 12 मार्च तक सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 13 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 मार्च को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। नामांकन दाखिल करने के लिए विधानसभा में कक्ष संख्या 304 को नामांकन कक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि एक ही नामांकन होने और इसके जांच में सही पाए जाने के साथ ही नाम वापसी की समय सीमा तक वापसी नहीं होती है तो 15 मार्च को तीन बजे बाद प्रत्याशी के निर्वाचित होने की घोषणा कर दी जाएगी। इस सीट के चुनाव को मतदान होता है तो इसके लिए गैरसैंण में विधानसभा भवन के कक्ष संख्या 005 को मतदान केंद्र बनाया जाएगा। मतदान सुबह नौ से शाम चार बजे तक चलेगा और शाम पांच बजे से मतगणना होगी।