DEHRADUN: देशभर में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद बीते माह 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हुई. इलेक्शन कमीशन की सख्ताई के बावजूद तब से लेकर अब तक राज्य में जमकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी सामने आए. इलेक्शन कमीशन के आंकड़े तस्दीक करते हैं अब तक एमसीसी(मॉडल कोड ऑफ कंडक्टट) के 139 मामले सामने आए. जिसके एवज में 37 मामलों पर केस दर्ज किए गए हैं. इलेक्शन से दो दिन पहले स्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर के ऑफिस से जारी आंकड़ों के अनुसार 162 इलीगल आ‌र्म्स सीज किए गए, जबकि 48606 लीगल हथियार जमा हुए हैं.

-शांति भंग में 32272 पर हुई कार्रवाई

- एनबीडब्ल्यू के मामले 773

- शराब बरामद 76371 लीटर

- कैश बरामद 3.33 करोड़

- कुल केस दर्ज 37

सी-विजिल एप में 2199 कंप्लेंस दर्ज

इलेक्शन कमीशन के सी-विजिल कंप्लेन एप के जरिए कई कंप्लेंस हासिल हुई. इनकी कुल संख्या 2199 रही. कमीशन के अनुसार इनमें 2198 निस्तारित हुए, जबकि 196 सही पाए गए. 100 मिनट के भीतर 1898 मामले सुलझाए गए. एनजीएसपी के तहत कुल कंप्लेंस की संख्या 613 रही और टॉल फ्री नंबर 1950 से भी 65735 कॉल्स रिसीव की गई. इनमें 27275 इलेक्शन से संबंधित कॉल्स रही.

उम्र के हिसाब से वोटरों की संख्या

बात उम्र के हिसाब से वोटरों की करें तो इसमें सबसे ज्यादा संख्या 30-39 उम्र के युवा वोटरों की है. जिसमें सबसे ज्यादा 27.4 युवा वोटर्स दर्शाए गए हैं. जबकि 24.5 युवा वोटरों में 20 से 29 उम्र के वोटर्स शामिल हैं.

एज ग्रुप---परसेंट

18-19---1.6

20-29--24.5

30--39--27.4

40--49---19.14

50--59--13.1

60--69--8.5

70--79--4.6

80 प्लस---1.6