- नॉमिनेशन के लास्ट डे मौसम खराब होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाए दिग्गज

>DEHRADUN: लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन के आखिरी दिन मौसम के बदले मिजाज के बीच बारिश ने पॉलिटिकल पार्टियों व उनके कैंडिडेट्स के अरमानों पर कुछ पल के पानी फेर दिया. अपने कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन के लिए पहुंचने वाले पार्टियों के दिग्गज लेट पहुंचे. देहरादून में टिहरी सीट के नॉमिनेशन के दौरान कई नेता समय से नहीं पहुंच पाए. हाल ऐसा ही हरिद्वार और रुद्रपुर का भी रहा. ऐसे में भाजपा काफी हद तक फायदे में रही. बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने पहले ही नॉमिनेशन कर दिया था.

समय पर नहीं पहुंच पाए नेता

मंडे को सुबह से ही दून और आसपास के क्षेत्रों में अचानक बूंदा-बांदी शुरू हो गई. दिन चढ़ने के साथ तेज बारिश की बौछारें पड़ने लगी. जिस कारण सबसे ज्यादा परेशानी में कांग्रेस दिखी. हालांकि, इस बीच रुक-रुक कर बारिश होती रही. राज्य के कई स्थानों पर कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन में शामिल होने वाले भाजपा व कांग्रेस के दिग्गजों के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने में भी दिक्कतें आई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में पार्टी प्रत्याशी के नॉमिनेशन में शामिल होने के बाद अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरी और वहां उन्होंने सभा को भी संबोधित किया. नैनीताल सीट के रुद्रपुर में हुए नामांकन के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम भगतदा दूसरे नेताओं के सथ पहले से मौजूद थे. जबकि बीजेपी के पौड़ी व टिहरी सीट पर 22 मार्च को ही नॉमिनेशन हो चुका था. इधर, कांग्रेस के कैंडिडेट्स में लेट-लतीफी होने के कारण मंडे को ही सभी कांग्रेस कैंडिडेट्स को अपना नॉमिनेशन करना था. बारिश के कारण सबसे ज्यादा कांग्रेस में बेचैनी दिखी. पहले से तय प्रोग्राम के तहत कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, लीडर अपोजिशन डॉ. इंदिरा हृदयेश का 5 सीटों के कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन में शामिल होने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर देरी से उड़ने से वह अल्मोड़ा व पौड़ी में ही वक्त पर नामांकन के अवसर पर मौजूद रहीं. जबकि रुद्रपुर व हरिद्वार में ये नेता सभाओं में भाग ले पाए. देहरादून में वह ऐसा नहीं कर पाए. इधर, मौसम विभाग के अनुसार ट्यूजडे को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. ऐसे में चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.