>DEHRADUN: चुनावी मौसम में कई ऐसे राजनीतिक दल सामने आते हैं. जिनके किसी ने नाम भी नहीं सुने होते हैं. इस बार के इलेक्शन में भी कुछ ऐसे ही राजनीतिक दल मैदान में हैं और इनके कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन पत्र भी भरे हैं. प्रमुख नेशनल पार्टियों के अलावा आधे दर्जन से अधिक ऐसे दलों के कैंडिडेट्स चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बकायदा यह दल रजिस्टर्ड भी हैं, जबकि कुछ मान्यता प्राप्त नहीं हैं

::नेशनल दल:::

दल----चुनाव चिन्ह

टीएमसी---पुष्प व तृण.

बीएसपी--हाथी.

बीजेपी--कमल.

सीपीआई--बाल व हंसिया

सीपीआई-एम--हथौड़ा, हंसिया-सितारा.

कांग्रेस--हाथ.

एनसीपी--घड़ी.

::राज्य स्तरीय दलों की संख्या:::

प्रदेश---दलों की संख्या

आंध प्रदेश--3

अरुणांचल--1

असम--3

बिहार---4

छत्तीसगढ--1

गोवा---2

हरियाणा--1

जेएंडके--3

झारखंड--4

कर्नाटक--1

केरल--4

तमिलनाडू--3

तेलंगाना--4

त्रिपुरा--1

यूपी--1

पश्चिम बंगाल--2

महाराष्ट्र--2

मणिपुर--3

मेघालय--4

मिजोरम--3

नागालैंड--4

दिल्ली--1

पुडुचेरी--4

पंजाब--2

सिक्कम--2

::सीईओ उत्तराखंड की साइट पर उत्तराखंड नाम से रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल:::

::सीरियल नंबर--दल--मुख्यालय:::

2230--उत्तराखंड जनवादी पार्टी--53-के राजपुर रोड

2229--उत्तराखंड सेना पार्टी--महाराष्ट्र

2228--उत्तराखंड संस्कृति परिषद--दिल्ली

2227--उत्तराखंड रक्षा मोर्चा--राजपुर दून

2226--उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी--सुभाष रोड, दून.

2225--उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी--गैरसैंण चमोली

2224--यूकेडी-डी--नेशविला रोड दून.

2223--यूकेडी--माजरा, दून

2222--उत्तराखंड जनशक्ति पार्टी--हरिद्वार बायपास, दून.

1859--राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी--हरिद्वार रोड दून

1715--राष्ट्रीय जनसहाय दल---कनॉट पैलेस दून

भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी--सहस्त्रधारा रोड

भारतीय अंत्योदय पार्टी--निरंजनपुर

भारतीय जनक्रांति पार्टी--चुक्खूवाला दून.

374--भारत कौमी दल---झबरेड़ा, हरिद्वार.

::इन दलों के प्रत्याशी हैं अबकी बार मैदान में:::

-पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया.

-प्रगतिशील लोक मंच.

-राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी

-बहुजन मुक्ति पार्टी

-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया.

-उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी

-उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी

-प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

-भारतीय सर्वोदय पार्टी

-हिन्दुस्तान निर्माण दल

- पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया-डैमोक्रेटिक

-मानव हित पार्टी

-सर्व विकास पार्टी.