ये हैं इलेक्शन की पॉसिबल डेट्स

इस मीटिंग से पहले मंगलवार को इलेक्शन कमीशन ने डेट्स और शेड्यूल फिक्स करने के लिए मीटिंग की थी. कयास लगाए जा रहे हैं कि महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में  असेंबली इलेक्शन हों. जम्मू-कश्मीर और झारखंड में दिसंबर के लास्ट वीक या जनवरी के शुरुआत में इलेक्शन हो सकते हैं. महाराष्ट्र में एसेंबली पोल दो चरणों में जबकि हरियाणा में एक चरण में हो सकता है. 288 मेंबर्स वाली महाराष्ट्र असेंबली का कार्यकाल 8 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि 90 सीटों वाली हरियाणा एसेंबली का कार्यकाल 27 अक्टूबर को खत्म होगा. जम्मू कश्मीर में वोटर लिस्ट की जांच चल रही है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है.

फेस्टिव सीजन में नहीं होगा चुनाव प्रचार

महाराष्ट्र और हरियाणा में इलेक्शन शेड्यूल इस तरह से की फिक्स किया जा रहा है कि चुनाव-प्रचार फेस्टिव सीजन के बीचमें न पड़े. इलेक्शन कमीशन, महाराष्ट्र और हरियाणा में दीपावली से पहले चुनाव पूरा कराने की कोशिशों में है. इस साल दीपावली 23 अक्टूबर को पड़ेगी. पिछली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराया गया था. वहीं, झारखंड में पांच चरणों में चुनाव हुआ था. वहीं, दिल्ली में बुधवार को बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग भी होनी है. इस बैठक में हरियाणा एसेंबली पोल को लेकर स्ट्रेटेजी बनाई जाएगी.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk