- युवाओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए सोशल हुआ इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया

-एक जुलाई से फेसबुक के जरिए यंग वोटर्स को किया जाएगा टारगेट

-नाम एड कराने के साथ ही नाम कटवाने और करेक्शन कराने का भी मिलेगा मौका

i exclusive

syedsaim.rauf@inext.co.in

GORAKHPUR: फेसबुक, सोशल मीडिया में सबसे पॉपुलर साइट है। हर मंथ्स लाखों लोग इससे जुड़कर फैसिलिटीज का फायदा उठाते हैं। खास तौर पर यूथ्स फेसबुक से जुड़कर अपना नेटवर्क स्ट्रांग कर रहे हैं। अब यही सोशल प्लेटफॉर्म उनके वोटिंग राइट्स को दिलाने में मददगार होगा। सोशल मीडिया के जरिए यूथ को टारगेट करने के लिए इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया (ईसीआई) ने पहल की है। इसके तहत यूथ्स अब अपने एफबी अकाउंट में दिए लिंक 'रजिस्टर नाऊ' पर क्लिक करने के बाद फॉर्म को फिल करके वोट डालने का मौका पा सकेंगे।

एनएसवीपी पर होगा री-डायरेक्ट

फेसबुक पर दिए गए लिंक के जरिए कोई भी यूजर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। अगर उसे इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक को ढूंढने में कोई प्रॉब्लम आती है, तो एफबी आपके लिए काफी मददगार साबित होगा। इस पर दिए गए लिंक को क्लिक करने पर यह डायरेक्ट इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया के नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर री-डायरेक्ट हो जाएगा। यहां पर नाम एड कराने से लेकर अपना नाम कटवाने, करेक्शन कराने, यहां तक की अपना अप्लीकेशन स्टेटस तक जाना जा सकता है।

फेसबुक भेजेगा रिमाइंडर

सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स जोकि वोटर्स बनने की शर्त को पूरा कर रहे हैं, ऐसे सभी यूजर्स को फेसबुक रिमाइंडर भेजेगा। इसमें उन्हें यह बताएगा कि वोटर्स का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है और अगर अब तक यूजर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो वह दिए गए लिंक को क्लिक कर अपना नाम इलेक्टोरल रोल में एड करा सकते हैं। जो भी यूथ्स वोटर बनने से छूट गए हैं, यह अभियान खास उनके लिए है, लेकिन अगर कोई अभी तक वोटर नहीं बन सका है, तो वह भी इसके जरिए अपना नाम एड करा सकता है।

13 भाषाओं में होगा रजिस्ट्रेशन

फेसबुक के जरिए वोटर्स को रजिस्टर्ड करने की स्पेशल मुहिम एक जुलाई से सारे देश में चलाई जाएगी। इसको ध्यान में रखते हुए हिंदी और इंग्लिश के साथ ही 13 भाषाओं में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। इससे इन लैंगवेजेज से अनजान यूजर्स को अपनी ही भाषा में वोटर्स फॉर्म भरकर वोटर बनने का मौका मिलेगा। हिंदी, इंग्लिश के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगू, पंजाबी, बंगला, उर्दू, असमी और मराठी भी शामिल है। इन सभी लैंग्वेज में यूजर्स अपना फॉर्म भर सकेंगे और अपनी कनवीनियंट के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

31 जुलाई तक चलेगा कैंपेन

वोटर्स को एड करने के लिए एक जुलाई से चलने वाले इस कैंपेन में न्यू वोटर्स को शामिल करने पर जोर होगा। मगर ऐसा भी नहीं है कि इसमें दूसरे वोटर्स को छोड़ दिया जाएगा, उन्हें भी घर से प्वाइंट आउट कर वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसमें वह वोटर्स भी अपना नाम जुड़वाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसका किन्हीं कारणों से वोटर लिस्ट से नाम कट गया है, लेकिन उनके पास अब भी वोटर कार्ड है और वहीं रह रहे हैं।

घर-घर जाएंगे बीएलओ

इस ड्राइव की शुरुआत से ही बीएलओ सभी वोटर्स के घर-घर जाकर डाटा कलेक्ट करने के साथ ही डिलीशन करेंगी। जो वोटर्स एड नहीं हैं, उन्हें ऑनस्पॉट फॉर्म 6 भरवाया जएगा, वहीं अगर घर में से कोई मेंबर कम हो गया है, तो उनका नाम लिस्ट से निकलवाने के लिए संबंधित फॉर्म भरवाया जाएगा। सिर्फ 9 और 23 जुलाई को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ्स पर मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह अपने पास मौजूद बूथ्स की अपडेटेड लिस्ट को वहीं दीवारों पर चिपकाएंगे, जिससे वोटर्स यह देखकर तसल्ली कर ले कि उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं। अगर नाम नहीं है तो फौरन ही फॉर्म 6 भर सकता है।

ग‌र्ल्स कॉलेज में चलेगा स्पेशल अभियान

इस बार फोकस यंग वोटर्स का नाम शामिल करने के लिए है। इसलिए यह मुहिम कॉलेज में भी चलाई जाएगी। इसके लिए खास अभियान ग‌र्ल्स कॉलेज में चलेगा, जहां सेंट परसेंट वोटर्स का नाम एड कराने की कोशिश की जाएगी। वहीं कोएड और ब्वॉयज कॉलेज में भी स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी और 18-19 साल के वोटर्स को एड कराने पर जोर होगा।

Assembly Name 18-19 age Male Female

320 Caimpierganj 4143 199898 163406

321 Pipraich 4222 214284 171965

322 GKP Urban 3942 234369 193658

323 GKP Urban 3766 217348 176782

324 Sahjanwa 4993 197653 158230

325 Khajani 3629 204068 160418

326 Chauri Chaura 3764 188903 150375

327 Bansgaon 3713 206750 163706

328 Chillupar 5114 239834 191483

Total 37286 1903107 1530023

वर्जन

18-19 साल के यंग वोटर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए एक जुलाई से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसमें फेसबुक, मोबाइल एप, वेबसाइट के साथ ही मैनुअल भी नाम एड किए जाएंगे। बीएलओ के पास भी फॉर्म अवेलबल होंगे। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में नाम एड कराने के साथ ही करेक्शन और डिलीशन भी कराया जा सकता है।

- राजीव रौतेला, जिला निर्वाचन अधिकारी