चुनाव खर्च जमा कराने के लिए नहीं हुए कार्यालय में उपस्थित

देहरादून। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है। चुनाव का खर्च न देने वाले प्रत्याशियों पर सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है। मंगलवार तक अपने चुनाव खर्चे का ब्योरा न देने पर आयोग की ओर से 93 प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है। प्रत्याशियों से पूछा गया है कि चुनाव का खर्च न देने पर क्यों न उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

पांच नवंबर को रखेंगे ब्योरा

अनुपस्थित प्रत्याशियों को नोटिस भेजकर एक ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है तो दूसरी ओर उन्हें पांच नवंबर को खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा गया है। ताकि पहली डेट का छूटा खर्च भी दूसरी डेट पर जमा किया जा सके।

परमिशन लेने वाले के खाते में जुड़ेगा खर्च

कई क्षेत्रों में एक ही प्रचार बैनर पर दो-दो प्रत्याशियों के फोटो लगे हैं। पार्षदों द्वारा अपने प्रचार बैनर के साथ ही अपने मेयर प्रत्याशी का भी फोटो एड किया गया है। ऐसे में ये खर्च किसके खाते में जुड़ेगा, इसको लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को प्रशासन के स्तर से दूर करते हुए कहा कि जिस प्रत्याशी ने उस बैनर को लगाने की परमिशन ली होगी, उसी के खाते में बैनर का खर्चा जुड़ेगा।

इन प्रत्याशियों को भेजे गये नोटिस

रीता, विशाल, मंगू देवी, प्रताप सिंह, प्रेमलता बिष्ट, रूपा देवी, नीतू, रीता, मितलेश, घनश्याम पाल, बलबीर, उर्मिला, विजयलक्ष्मी, कपिल, रविंद्रपाल, सुमित, एनके गुसाई, मुकेश शर्मा, नवीन कुमार, मानेंद्र सिंह, नदीम अली, नाहिदा, शकील, आलोक, नरेंद्र पाल, तासीन अंसारी, पूनम पुंडीर, श्रद्धा, लतेश, आफताब, अनीस, रमेश, सुभाष, राखी, मीना, अनुराधा, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, चांदनी, दयाराम, राजगोपाल, पूनम, प्रदीप, खालदा, हरकिशन, जगदीश, पंकज, ध्यान सिंह, संजीव नेगी, मनित, देवी दयाल, अनीता,संजीव, प्रवेश, संध्या, इलियास, यतीम, वर्षा बड़ोनी, हुकुम सिंह, अनिल उनियाल, पंकज रावत, राजेंद्र गैरोला, सुशील कुमार, विष्णु, प्रीति, नागेंद्र सिंह, ललिता देवी, सुरीव सिंह, राजीव, सुरेंद्र, ललित, संजय नौटियाल, विनोद, संजय, मोहन बहुगुणा, उदयवीर, सतेंद्र, मालती देवी, अंजुल, अरूणा लोचन, अशोक डोबरियाल, सुनील, विनोद ध्यानी, सतेंद्र, आशा सोनकर, सविता, चरनजीत कौर, विपिन कुमार चंचल, विशाल, मो। अशरफ, इमरान, गीता रावत, अमित कुमार।