- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने किया नगर निकाय चुनाव कंट्रोल रूम का रियल्टी चेक

GORAKHPUR: इलेक्शन को लेकर प्रशासनिक जिम्मेदार काफी सीरियस हैं। इलेक्शन में कैंडिडेट्स कोई लालच तो नहीं दे रहे हैं या पब्लिक को कोई प्रॉब्लम तो नहीं फेस करनी पड़ रही है, इसको लेकर चुनाव कंट्रोल रूम बनाया गया। यह ठीक तरह से वर्क कर रहा है या नहीं, इसकी हकीकत परखने के लिए दैनिक जागरणआई नेक्स्ट रिपोर्टर की ओर से कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 0551-2200420 का रियल्टी चेक किया गया। इस दौरान टेलीफोन पर सूचना देने के साथ-साथ शिकायत के लिए आग्रह करते हुए नजर आए।

एक बार खुद, तो तीन बार किया फोन

रिपोर्टर सबसे पहले कलक्ट्रेट कैंपस में मौजूद नागरिक सुरक्षा भवन स्थित कंट्रोल रूम पहुंचा। यहां दोपहर 12.30 वहां दो कर्मचारी ड्यूटी करते मिले, जिन्होंने तीन शिफ्ट में होने की बात की। इसके बाद रिपोर्टर ने करीब दोपहर 3.47 बजे पर कंट्रोल रूम के नंबर का रियल्टी चेक किया। जहां 0551-2200420 कॉल करते ही एक कर्मचारी ने फोन रिसीव किया। सूचना देने के साथ-साथ शिकायत दर्ज कराने की बात पूछी.इसके बाद शाम 4.32 बजे और रात 8.45 बजे पर फोन किया, जहां सब कुछ ठीक मिला।

कंट्रोल रूम का नंबर - 0551-2200420

अब तक आने वाली कुल शिकायतें - 24

निस्तारण किए गए शिकायतें - 17

दूरभाष पर आई शिकायतें - 7

तीन शिफ्ट में ड्यूटी है। जो भी सूचना मांगी जाती है कर्मचारी उसे देते हैं। अब तक कुल 24 शिकायतें आ चुकी हैं। जिसका निस्तारण किया जा चुका है। कुछ शिकायतें ऐसी हैं जो फोन पर आई हैं। उनका भी निस्तारण हो रहा है।

- बाबू लाल, प्रभारी, कंट्रोल रूम