- आचार संहिता लागू, चुनाव को तैयार हो रहा कम्युनिकेशन प्लान

- बूथ स्तर पर सूचना तंत्र होगा सुदृढ़

- क्रिटिकल और वर्नरेवल बूथों पर रहेगी विशेष नजर

agra@inext.co.in

AGRA। आगरा खण्ड में स्नातक और शिक्षक विधान परिषद के निर्वाचन की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसके साथ ही पूरे खण्ड क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कम्युनिकेशन प्लान तैयार कराया जा रहा है। विभागीय व तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस कम्युनिकेशन प्लान में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, राशन डीलर, लेखपाल, दो संभ्रात व्यक्ति, शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक समेत सभी के मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगें। वहीं सिटी एरियाज में वार्ड के पार्षद व अन्य लोगों के संपर्क नम्बर दर्ज किए जाएगें। प्रशासनिक अधिकारी इस कम्युनिकेशन प्लान द्वारा लोकसभा चुनाव में बूथ स्तर पर सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने की कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद के क्रिटिकल और बर्नरेवल बूथों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे समय रहते ऐसे संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें। इसके अलावा ऐसे बूथों की जरुरत के मुताबिक वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी।

सिटी व टाउन एरियाज में बूथों की संख्या पर नजर

विधानसभा बूथ

एत्मादपुर 403

आगरा कैंट 399

आगरा साउथ 384

आगरा नॉर्थ 370

आगरा रूरल 360

--------------------------

अर्बन सिटी एरियाज में 16,47950 वोटर हैं, इनमें 8,16680 फीमेल व 10,31203 मेल वोटर हैं। इसके अलावा तकरीबन 67 अन्य प्रकार के वोटर हैं। अभी वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का काम चल रहा है, जिससे वोटरों की संख्या में इजाफा होगा।

आगरा स्नातक खण्ड में 11 जिले

आगरा खण्ड जिसमें स्नातक व शिक्षक विधान सभा का निर्वाचन होना है, उसमें 11 जिले आते हैं। उनमें आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा, एटा, हाथरस, इटावा फर्रुखाबाद, कन्नौज ओरैया, अलीगढ़ और मैनपुरी शामिल हैं। इन जिलों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 19 फरवरी को पत्र जारी कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है।

निर्वाचन का कार्यक्रम

दिनांक

निर्वाचन की अधिसूचना 26 फरवरी 2014

नाम हेतु अन्तिम तिथि 05 मार्च 2014

नामों की जांच 06 मार्च 2014

नाम वापसी 08 मार्च 2014

मतदान की तारीख

23 मार्च 2014

मतदान का समय सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे

मतगणना तिथि

26 मार्च 2014 सुबह 8 बजे

----------------------------------------

वर्जन फोटो उपलब्ध है

"स्नातक शिक्षक विधान परिषद निर्वाचन के लिए तिथि घोषित कर दी गई है, इसके साथ ही आचार आदर्श संहिता लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रहीं हैं, कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जा रहा है।

भारत सिंह जिला सहा। निर्वाचन अधिकारी आगरा