-इंस्टीट्यूशंस में स्टूडेंट्स पर भी चढ़ा इलेक्शन का फीवर

-टेक्नोक्रेट्स बोले शान से नोटा का यूज करेंगे

KANPUR:

इलेक्शन को लेकर होने वाली चर्चा के मामले में सिटी के शिक्षण संस्थान भी अछूते नहीं रहे हैं। जिस तरह से बाहर लोग मोदी, केजरीवाल, राहुल पर अपनी राय बेबाकी से रख रहे हैं। ठीक उसी तरह शिक्षण संस्थानों में भी इलेक्शन फीवर फैल चुका है। ट्यूजडे को आई नेक्स्ट ने सिटी के इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में जाकर स्टूडेंट्स की राय जानने की कोशिश की। टेक्नोक्रेट्स के मन में चुनावी उठापटक को लेकर क्या चल रहा है, जानने के लिए पढि़ए ये रिपोर्ट

अलग राय और अपने-अपने मत

आईआईटी में जहां आप की एडवोकेसी करते टेक्नोक्रेट्स मिल जाएंगे वहीं एचबीटीआई के स्टूडेंट्स भी नमो की माला जप रहे हैं। कुछ आईआईटियन ने दिल्ली के अलावा बनारस में भी डेरा डाल दिया है। जहां से आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनावी मैदान में हैं। हालांकि कुछ स्टूडेंट्स ने कहा इस बार आयोग ने नोटा का जो ऑप्शन ईवीएम में दिया है उस पर भी फोकस करेंगे यानि कि किसी को वोट नहीं देंगे।

'आप' के साथ आईआईटियंस

आईआईटी जैसे इंस्टीट्यूट मे भी इस बार के लोकसभा चुनाव पर स्टूडेंट्स बारीकी से नजर रखे हुए हैं। यही नहीं नाम न पब्लिश करने की शर्त पर कुछ प्रोफेसर्स ने इस बारे में बात की लेकिन वो भी केजरीवाल की वकालत करते नजर आए। टेक्नोक्रेट्स को केजरीवाल में वो सब कुछ दिख रहा है जिसकी इस देश को सबसे ज्यादा जरुरत है। आईआईटियंस केजरीवाल को ईमानदार और स्वच्छ प्रशासक मानते हैं। केजरीवाल को चुनाव लड़ाने के लिए टेक्नोक्रेट्स का एक ग्रुप बनारस में डेरा डाले हुए है।

एचबीटीआई में नमो की गूंज

एचबीटीआई के स्टूडेंटस ने साफ कहा कि चाहे जो हो, हमे वोट डालने का मौका मिला है उसे हम हाथ से जाने नहीं देंगे। हरकोर्टियंस ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी में कमी होती तो फिर गुजरात की पब्लिक उन्हें तीसरी बार सत्ता संभालने के लिए न चुनती। लखनऊ की बीटेक सेकेंड इयर की स्टूडेंट का कहना है कि अगर मोदी को वोट नहीं देंगे तो फिर नोटा का इस्तेमाल करेंगे। बॉयोकेमिकल की स्टूडेंट ने कहा कि सभी नेताओं का एक जैसा ही हाल है। इसलिए नोटा का यूज करेंगे। पहली बार यह मौका मिला है तो हाथ से जाने नहीं देगें।

करप्शन बड़ा मुद्दा है इसे इग्नोर नहीं करेंगे आईआईटियन रह चुके केजरीवाल की पार्टी को ही सपोर्ट करेंगे।

-डॉ। संदीप पाटिल, आईआईटी

अरविंद केजरीवाल को एक बार मौका मिलना चाहिए। सभी को आजमाया जा चुका है।

-जे आदर्श, आईआईटी

देश की व्यवस्था में बदलाव लाने में आप ने जो पहल की है। वो काबिले तारीफ है। मेरी च्वाइस केजरीवाल हैं।

-अभिषेक कानोडिया, आईआईटी

जिस तरह से दिल्ली में सभी को आप ने परेशान किया इस बार पूरे देश में केजरीवाल धूम मचाएंगे

-डॉ। एस गुप्ता, आईआईटी

लोकसभा चुनाव में पहली पसंद नमो है अगर उन्हें वोट नहीं दिया तो फिर नोटा का बटन दबाएंगे।

-सजल शर्मा, एचबीटीआई

देश को अच्छा प्राइममिनिस्टर देना है तो बीजेपी को वोट देंगे। इसके अलवा किसी को वोट नहीं देंगे।

मयंक शर्मा, एचबीटीआई

फ‌र्स्ट टाइम वोट देने का मौका मिलेगा लेकिन जिस तरह के राजनेता है उनमें कोई नही नोटो को प्रिफर करेंगे

अम्बरीष श्रीवास्तव, एचबीटीआई

सभी लीडर एक जैसे हैं सिर्फ चेहरे बदलते हैं। पब्लिक की किसी को चिंता नहीं है। नोटा का प्रयोग करेंगी

भावना गुप्ता, एचबीटीआई

अटल बिहारी बाजपेई के बाद मोदी मे वो जज्बा दिख रहा है कि वो देश को विकास के पथ पर ले जाएंगे।

शालिनी गुप्ता, एचबीटीआई

मोदी हवा हवाई बातें दूसरों की तुलना में बहुत कम करते हैं। विकास की जो बात करतें है उसमें दम है।

हर्षित सिंहल, एचबीटीआई

जमीन से जुड़े लीडर को सत्ता की चाबी देने से डेवलपमेंट तेजी से होगा। उसे नमो ही कर सकते हैं।

अरुण सिंह, एचबीटीआई