1st time vote करना कम एक्साइटिंग नहीं
कॅरियर, पॉलिटिक्स और क्रिकेट पर बात करते हुए सिटी के डिफरेंट कॉलेजेज में पढऩे वाले कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि वे फस्र्ट टाइम वोट करने जा रहे हैं इसलिए वे काफी एक्साइटेड हैं। केसीसी के स्टूडेंट रोहित ने बताया कि वह इस बार फस्र्ट टाइम वोट करेगा, इससे पहले तक वह अपने पैरेंट्स और अंकल से वोटिंग के बारे में सिर्फ सुना करता था। इन स्टूडेंट्स का कहना था कि पहली बार इतने बड़े अधिकार का प्रयोग करने की वजह से वह बहुत एक्साइटमेंट है। इसी वजह से पॉलिटिक्स कॅरियर और क्रिकेट पर भारी पड़ रहा।

चर्चा MP से लेकर PM तक
सिटी के यूथ पॉलिटिक्स को लेकर काफी अवेयर हैं। उन्हें पता है कि उनका वोट कितना इंपॉर्टेंट है। सिटी के यूथ सिर्फ अपने केंडीडेट पर अपनी बातों को लिमिट में नहीं रखना चाहते। वे कंट्री के नेक्स्ट पीएम के बारे में भी डिस्कशन करते हैं। गरम नाला के रहने वाले ईस्सार अहमद ने कहा कि डिफरेंट कॉलेजेज के स्टूडेंट्स जब एक जगह इकट्ठा होते हैं तो उनके बीच नेक्स्ट पीएम पर बात होती है और वे अपने फेवरेट केंडीडेट की विशेषताएं जरूर बताते हैं।  

अप्रैल मई में एग्जाम होने हैं, इसी समय आईपीएल भी होगा और इलेक्शन भी उसी समय है। पढ़ाई कुछ दिनों में तो होने वाली नहीं है, इसकी तैयारी पहले कर चुके हैं। अब तो बस पॉलिटिक्स पर बातें होती हैं।
- रोहित, स्टूडेंट

फ्रेंड्स के साथ डिस्कशन का हॉट टॉपिक पॉलिटिक्स बना हुआ है। मैं फस्र्ट टाइम वोट करूंगा इसलिए एक्साइटमेंट बहुत है। हम नेशनल लेवल के पॉलिटिक्स पर बात करते हैं।
- रोशन, स्टूडेंट

हम पॉलिटिक्स के प्रति काफी अवेयर हैं। हमें यह पता है कि एक-एक वोट का इंपॉर्टेंस है। यह मौका हमें मिलने वाला है तो इस पर बात तो होगी ही। आईपीएल तो हर साल होते हैं।
- ईस्सार अहमद

कैंपस में हर दिन किसी न किसी नए टॉपिक पर हम डिस्कशन करते हैं पर फिलहाल तो बस पॉलिटिक्स पर ही हमारी बातें होती हैं। हम एग्जाम को लेकर उतने सीरियस शायद नहीं हैं जितने इलेक्शन को लेकर।
- बासुदेव, स्टूडेंट

आज के यूथ को पॉलिटिक्स में भी फ्यूचर दिखने लगा है। यही वजह है कि इसके प्रति अवेयरनेस काफी बढ़ी है। यूथ की संख्या सबसे ज्यादा है तो पॉलिटिकल पार्टीज की नजर भी इनपर है।
- शैलेंद्र, स्टूडेंट

Report by :jamshedpur@inext.co.in