रोडवेज में चालकों की भर्ती के लिए आयोग ने दी मंजूरी

DEHRADUN: विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में लगी आदर्श आचार संहिता हट गई है। आचार संहिता हटने से शिक्षकों की ज्वाइनिंग, तबादले, स्वीकृत टेंडर प्रक्रिया के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम अब जारी होंगे। इसके साथ ही, रोडवेज में चालकों की भर्ती के लिए आयोग ने मंजूरी भी दे दी है। हालांकि, नए तबादलों व नए कार्यो पर रोक बरकरार रहेगी।

क्भ् मार्च तक रहेगी आचार संहिता

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगने से ऐन पहले हुए शिक्षकों के तबादलों समेत स्वीकृत टेंडर प्रक्रिया व भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता क्भ् मार्च तक लागू रहेगी। ऐसे में कई विभागों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विभागों में पूर्व में हुए तबादलों, भर्ती और टेंडर प्रक्रिया पर रोक हटाने का अनुरोध किया था। इस कड़ी में निर्वाचन आयोग ने अब इन्हें इसकी अनुमति दे दी है।

नए तबादलों पर रोक बरकरार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि शिक्षा विभाग में आचार संहिता लगने से पहले तबादले हुए थे। इनकी पोलिंग ड्यूटी भी नहीं लगी थी। अधिकांश तबादले स्वास्थ्य कारणों से हुए थे। इसे देखते हुए इन तबादलों को मंजूरी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अभी नए तबादलों पर रोक बरकरार है। उन्होंने कहा कि जो काम चल रहे हैं उन पर रोक नहीं लगाई गई है। जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं और जिनके टेंडर आदि निकलने हैं वे मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति से अनुमोदन प्राप्त कर इन कार्यो को कर सकते हैं। पहले से ही स्वीकृत अहम कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कर्णप्रयाग में चुनाव नहीं हुआ है, इसलिए यहां आदर्श आचार संहिता में कोई ढील नहीं दी जाएगी।