दोस्ती, दुश्मनी मेंं बदल गई
सीएम हाउस, राबड़ी आवास, जीतन राम मांजी आवास सुशील मोदी आवास, यहां से दूर है लेकिन सब की फीलिंग मुझसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। मुझे याद है जब बीजीपी कोटे के मंत्रियों को बर्खास्त किया गया था तब कैसे बीजेपी और जेडीयू के बीच लाठियां चली थीं। खून गिरा था। वर्षों की दोस्ती कैसे दुश्मनी में बदल गई थी। वह समय भी मुझे याद है जब लालू- नीतीश की की दोस्ती, दुश्मनी मेंं बदल गई थी और ये समय भी  देख रहा हूं जब दोनों गले मिले हुए हैं। लाठी में तेल पिलाने वाला जमाना भी देखा और ब्रह्मïेश्वर मुखिया की हत्या के बाद मेरी छाती पर जीप जलायी गई थी कैसे वह भी देखा है। मुझसे पूछो मेरी आस पास किस पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप नहीं लगा? पार्टी दफ्तरों से ज्यादा महत्वपूर्ण राबड़ी, नीतीश और सुशील मोदी के आवास कैसे हो गए मुझसे पूछो.  इनकम टैक्स की तरफ से होते हुए विधान सभा की ओर जाएं तो मेरे दाहिनी तरफ जेडीयू ऑफिस है और मेरे बायें तरफ बीजेपी और उससे आगे आरजेडी ऑफिस है। महागबंधन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा तो एनडीए ने नरेन्द्र मोदी को आगे करके। लड्डू किधर बंटते हैं। कई सत्ता संग्राम का गवाह रहा मैं और मुझे यकीन है बिहार की जनता जो जवाब देगी वह धमाकेदार होगा देश भर के लिए।
-प्रणय प्रियंवद