*रुझानों में भारी बहुमत दिखने के बाद नीतीश कुमार ने अदा किया बिहार की जनता का शुक्रिया।

*केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे।

*ममता बनर्जी ने दी लालू, नीतीश को जीत की बधाई। नतीजों को बताया सहिष्णुता की जीत।

शिवसेना ने दी बिहार में जीत पर नीतीश कुमार को बधाई। बोली, इस नतीजे से बदलेगा देश का राजनीतिक भविष्य।

*बीजेपी ने स्वीकार की हार। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, विपक्ष की एकता ने हमें हराया।

जब कांग्रेस पराजित हुई थी, तब सोनिया ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसी तरह बीजेपी को भी स्वीकार करना चाहिए कि बिहार के नतीजे की जिम्मेदारी पीएम मोदी की है।

 - संजय राउत, शिवसेना।

यह पीएम मोदी की हार है। नीतीश कुमार की बड़ी जीत है। वह एक पॉलिटिकल हीरो के तौर पर उभरे हैं।

- संजय राउत, शिवसेना