- कुल 8,414 स्टूडेंट्स करेंगे वोट

- पुलिस प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

DEHRADUN: स्टेट के सबसे बड़े कॉलेज डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का महासंग्राम आज होगा। चुनाव के लिए फ्राइडे को वोटिंग और सैटरडे को काउंटिंग कराई जाएगी। जिसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा। पुलिस की ओर से चुनाव व्यवस्था के चलते पुख्ता इंतजाम किया गया है।

डीएवी प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव के फाइनल मुकाबले के लिए तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य चुनाव अधिकारी डा। गोपाल क्षेत्री ने बताया कि मतदान सुबह नौ बजे शुरू होगा। जो कि दोपहर दो बजे तक चलेगा। अपर मुख्य चुनाव अधिकारी डा। अतुल सिंह ने बताया कि मतदान के लिए डीएवी परिसर को चार जोन में विभाजित किया गया है। पहला जोन छात्राओं के लिए बनाया गया है जिसमें नौ बूथ होंगे। इन बूथों पर सिर्फ छात्राएं ही वोट डाल सकेंगी। छात्रा जोन के बूथों पर खासतौर पर महिला शिक्षकों की ही तैनाती होगी। दूसरा जोन छात्र स्नातक (कला संकाय) के छात्रों का है जिसमें तीन बूथ है। इन बूथों पर बीए के छात्र वोट डाल सकेंगे। तीसरा जोन स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए जिसमें बीएससी के छात्र मतदान करेंगे। चौथा जोन पीजी, कॉमर्स, लॉ, बीएड और प्रोफेशनल कोर्सेज के छात्रों के लिए रखा गया है। इस जोन में चार बूथ बनाए गए हैं। मतदान के दौरान परिसर के अंदर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। हस्ताक्षर युक्त आई कार्ड होने पर ही छात्रों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। डीएवी में होने वाले चुनाव में कुल 8,ब्क्ब् स्टूडेंट्स वोट डालेंगे। काउंटिंग तीन सितंबर को होगी।