- चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को चुनाव से एक दिन पहले रात में ही पोलिंग बूथों पर पहुंचने का DM ने दिया निर्देश

- किसी के भी घर न रुकने की दी हिदायत

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि मतदान कर्मी मतदान के एक दिन पहले अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने के बाद सबसे पहले निर्वाचन सामग्रियों का मिलान करें। इसके बाद रात्रि विश्राम अपने-अपने मतदान केंद्र पर ही करें। किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें और अगर किसी भी कर्मी के किसी के घर या कहीं और रुकने की सूचना लगी तो फिर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अब दर्ज होगा एफआईआर

जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को यूपी कॉलेज स्थित आरएसएमटी, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप इंटर कॉलेज में मतदान कार्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं। यूपी कॉलेज में दो पाली में ख्भ्00-ख्भ्00 कर्मियों का प्रशिक्षण निर्धारित था। प्रशिक्षण के दौरान भ्000 मतदान कार्मिकाें में से अस्सी कर्मी अनुपस्थित रहे। डीएम ने अनुपस्थित कर्मियों को बुधवार को यानी एक मार्च को हरहाल में प्रशिक्षण में भाग लेने को निर्देशित किया। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व मॉक पोल आदि की प्रक्रिया पूरी कर समय से मतदान शुरू कराएंगे। कार्मिकों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदाता फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आएं ताकि प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कर सके। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन समेत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी, वीवीपैट कार्मिक उपस्थित रहे।