- पहडि़या मंडी में EVM जमा कराने को लेकर लागू रहेगी वाहनों की रोक टोक

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

विधानसभा निर्वाचन के मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम के पहडि़या मंडी स्थित स्ट्रांग रूम में सकुशल जमा कराने के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन शाम पांच से देर रात तक प्रभावी रहेगा।

- आशापुर चौराहे से किसी भी चार पहिया छोटे वाहन को पहडि़या मंडी के तरफ आने दिया जाएगा। इन वाहनों को कज्जाकपुरा की तरफ मोड़ देंगे।

- पंचक्रोशी चौराहा से किसी भी वाहन को मंडी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कज्जाकपुरा की ओर मोड़ देंगे।

- पांडेयपुर चौराहा से पहडि़या की ओर छोटे चार पहिया वाहनों को नहीं जाने देंगे। इन्हें हुकुलगंज व चौकाघाट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

- पुलिस लाइन चौराहा से पहडि़या-आशापुर की तरफ छोटे चार पहिया वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें मकबूल आलम रोड की ओर मोड़ेंगे।

- मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर को जाने वाली रोडवेज की बसों को पांडेयपुर चौराहा से लालपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये बसे मोहांव चौराहा से चौबेपुर होकर गंतव्य को जाएंगी।

- इसी प्रकार गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया व मऊ से आने वाली बसें चौबेपुर से मोहांव चौराहा-लालपुर-पांडेयपुर होकर गंतव्य को जाएंगी।

- आरएफसी, पीसीएफ व पेट्रोल टैंकर के निर्गत पास बुधवार को स्थगित रहेंगे।