-बरेली कॉलेज और तहसीलों से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां -ड्रोन और फोर्स ने किया फ्लैग मार्च, रात में चेक हुए पोलिंग सेंटर BAREILLY: 29 नवंबर को बरेली के सभी निकायों में वोटिंग होगी। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत समेत 20 निकायों में सुबह साढ़े 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और 5 बजे वोटिंग समाप्त हो जाएगी। वोटिंग को लेकर ट्यूजडे को बरेली कॉलेज व अन्य सभी तहसीलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई्। एसपी सिटी ने किला, कोतवाली और बारादरी एरिया में ड्रोन से छतों की चेकिंग की। इसके अलावा इन सभी इलाकों में आरएफ ने फ्लैग मार्च किया। रात में मजिस्ट्रेट और फोर्स के द्वारा पोलिंग सेंटर को चेक किया गया। चुनाव में किसी भी प्रॉब्लम से निबटने के लिए4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इन सभी सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के एडीशनल एसपी रैंक के अधिकारी लगाए गए हैं। ======================== बरेली कॉलेज में पोलिंग पार्टियों का चुनावी मेला सबसे पहले धौराटांडा की पोलिंग पार्टी हुई रवाना बरेली: ट्यूजडे को बरेली कॉलेज में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मेला सा लगा रहा। बरेली कॉलेज से नगर निगम, रिठौरा, फतेहगंज पश्चिमी, ठिरिया निजावत खां और धौराटांडा की पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। सबसे पहले सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और बैलेट बॉक्स दिए गए। उसके बाद सभी ने अपनी-अपनी ईवीएम चेक किए और फिर सभी को वाहनों से रवाना कर दिया गया। बरेली कॉलेज से छोटे-बड़े 128 वाहनों में पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। सबसे पहले धौराटांडा की पोलिंग पार्टी रवाना हुई। वहीं कई पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कर्मी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर पहुंचे। इस दौरान एसपी ट्रैफिक, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी थर्ड व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निकाय एक नजर में 20-निकाय 2765-कैंडिडेट 1185835- वोटर्स नगर निगम एक नजर में 80-वार्ड 158-पोलिंग सेंटर 587-पोलिंग बूथ 65-अतिसंवेदनशील बूथ 196-संवेदनशील बूथ 761116-वोटर्स 5 हजार जवान संभालेंगे चुनाव की कमान फीगर स्पीक 4070-पुलिसकर्मी 3023-होमगार्ड 200-पीआरडी 5-कंपनी 2 प्लाटून पीएसी अधूरी तैयारी के बीच रात गुजारेंगे रिजर्व कर्मचारी ट्यूजडे को बीसीबी से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई। तो दूसरी ओर, रिजर्व कैटेगरी में शेष दर्ज किए गए 168 मतदान कर्मचारियों को विकास भवन आधी अधूरी तैयारियों के बीच ठहराया गया है। उनके पास न बिछाने के लिए गद्दा है और न ही ओढ़ने के लिए रजाई। वजह, सर्द मौसम में हो रही शादियों के चलते ज्यादातर टेंट हाउस, बैंक्वेट हॉल, बारात घर में रजाई गद्दे सब बुक हो चुके हैं, जो बचे थे वह अब पोलिंग सेंटर्स पर भेज दिए गए हैं। ऐसे में अब रजाई गद्दों का टोटा पड़ना लाजिमी है। ऐसे में रिजर्व कैटेगरी में ठहराए गए कर्मियों को अपने घरों से रजाई गद्दों को मंगाना पड़ा है। वोट के लिए बांटे सिलिंडर शीशगढ़ कस्बा में मतदान से एक दिन पूर्व गैस कनेक्शन लेना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। किसी ने पुलिस को चुनाव में सिलिंडर बांटे जाने की सूचना दे दी। पुलिस ने सभी सिलिंडर जब्त कर लिए। कस्बा के होरीलाल, नेमचंद, नीमसार राठौर आदि का कहना है कि उन्होंने एक सप्ताह पूर्व घरेलू गैस कनेक्शन लिया था। ट्यूजडे को वह तांगे पर लादकर छह सिलिंडर घर ले जा रहे थे।