- अब नॉमिनेशन के लिए 3 दिन

- 4 दिन रहेगा अवकाश

देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन के पहले दिन पांचों लोकसभा सीटों के लिए 48 नॉमिनेशन फार्म विभिन्न पार्टी प्रत्याशियों ने लिए. सबसे ज्यादा नॉमिनेशन फार्म टिहरी लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों ने लिए, जबकि अल्मोड़ा में सबसे कम फार्म लिए गए. नॉमिनेशन 25 मार्च तक किए जाएंगे. राज्य में 11 अप्रैल को मतदान होना है.

इतने फार्म लिए गए

टिहरी- 13

हरिद्वार- 11

नैनीताल- 10

पौड़ी- 9

अल्मोड़ा- 5

नॉमिनेशन के लिए अब 3 दिन

प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अब तीन दिन बचे हैं. 20 व 21 मार्च को होली का अवकाश रहेगा, 23 को फोर्थ सैटरडे और 24 को संडे है. ऐसे में 19, 22 और 25 मार्च को ही नॉमिनेशन किए जाएंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाईडलाइन के अनुसार केवल कार्यदिवसों पर ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया की जाएगी.