-राज्य से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई माला राज्यलक्ष्मी शाह

-पहली बार 1951 में कमलेंदु शाह, दूसरी बार 1998 में कमला पंत बनी थीं सांसद

DEHRADUN : देशभर में मोदी की आंधी ने न केवल फ्0 सालों के लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के इतिहास को बदल कर रख दिया, बल्कि कई रिकॉर्ड भी दे दिए। इसमें एक रिकॉर्ड उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक टिहरी लोकसभा सीट पर दर्ज की गई है। टिहरी से बीजेपी की उम्मीदवार महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह लगातार दूसरी बार एक ही सीट से जीत दर्ज करने वाली पहली महिला हैं। यही नहीं उनके नाम राज्य से चौथी महिला सांसद के संसद पहुंचने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले ख्0क्ख् के लोकसभा बाई इलेक्शन में भी माला राज्य लक्ष्मी ने जीत दर्ज की थी।

दो के नाम और है रिकॉर्ड

इससे पहले दो महिलाओं के नाम उत्तराखंड से संसद पहुंचने का रिकॉर्ड है। सबसे पहले टिहरी से ही राजशाही परिवार की कमलेंदु शाह ने पहली बार क्9भ्क् के लोकसभा चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर संसद पहुंचने का करिश्मा कायम किया था। उसके बाद नैनीताल सीट से पूर्व योजना आयोग के उपाध्यक्ष केसी पंत की पत्‍‌नी कमला पंत क्998 में शानदार जीत के साथ संसद पहुंची थीं। कुल मिलाकर टिहरी व नैनीताल लोकसभा सीट ही हैं, जहां से महिलाएं संसद तक पहुंची है। दरअसल, इस बार उत्तराखंड से करीब सात महिलाएं चुनाव मैदान में थी। जिसमें हरिद्वार से रेणुका रावत, पूर्व डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य, रजिया बेगम, अनिता सैनी, टिहरी से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, पौड़ी से रेनू अग्रवाल व नैनीताल से खष्टी सुयाल चुनाव मैदान में कूदे थे, लेकिन कामयाबी महारानी के नाम रही।