लहर तो है
1984 में जिस तरह राजीव गांधी को एकतर्फा वोट मिले थे और वो पीएम चुने गए थे ठीक वैसा ही वक्त आज दोबारा लौट कर नरेंद्र मोदी के रूप में आया है. 30 सालों में ये पहला मौका है जब किसी एक पार्टी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिलती नजर आ रही है.
543 लोकसभा सीटों की काउंटिंग में मिल रहे रूझान में मोदी सरकार 284 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एनडीए के उम्मीदवार 336 सीटों पर आगे चल रहे हैं. जनता से मिले इन वोटों के देख कर लगता है कि वाकई में देश में मोदी की लहर है और उनका देश का पीएम बनने का सपना भी पूरा हो ही जाएगा.

कांग्रेस का बुरा हाल

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी का वो हाल हुआ है जो उसने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा. जहां 2009 लोकसभा चुनाव में यूपीए ने 262 जीत कर अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस पार्टी इस बार मिल रहे रूझान में सिर्फ 46 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है और यूपी को जोड़ दें तो ये आंकड़ा मात्र 59 सीटों का होता है.

तस्वीरों में देखें रेयर मोमेंट्स ऑफ लोकसभाा इलेक्शंस 2014

वाराणसी का तिलिस्म बरकरार

लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही वाराणसी सीट के रिजल्टस पर आज पूरे देश की नजरें टिकी रही. जहां एक तरफ बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी मैदान में थे तो दूसरी तरफ उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय उनको टक्कर दे रहे थे. मिले रूझान के हिसाब से वाराणसी में केजरीवाल को अभी तक 1,79,612 वोट मिलें तो वहीं मोदी की लहर ने कमाल दिखाते हुए 5,15,994 वोट हासिल किए. वहीं अजय राय रेस से काफी पहले ही बाहर हो गए. राय को अभी तक 68,007 वोट मिलें हैं.

वाराणसी में मोदी की जीत: वीडियो देखें-
मोदी की जीत पर वाराणसी में जश्न: वीडियो देखें-


सेंसेक्स पर मोदी इफेक्ट

जहां देश में मोदी सरकार बनने के सबसे ज्यादा चांसेज दिख रहे है. वहीं इसका सीधा असर हमारे देश के शेयर मार्केट में भी दिख रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 25,223.10 के स्तर पर पहुंच गया है. अब तक  1,080.48 अंक की बढ़ोतरी. 4.52 प्रतिशत उछाल. निफ्टी 7523.60 के रिकॉर्ड स्तर पर है.

चिराग पासवान मना रहे जीत का जश्न देखें वीडियो में-
Election Results 2014 - Latest Photos


सबसे आगे बीजेपी
अब तक मिले रूझान के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिल चुकी है और अभी भी लगभग 72सीटों का रूझान आने बाकी है. बीजेपी 275 सीटों के साथ सबसे आगे है. कांग्रेस की बाते करें तो उसे 72 सीटों मिली है, वहीं अन्य को 113सीटें मिली है. बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी वडोदरा सीट से लगभग 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

मोदी की मॉं का इंटरव्यू  देखें - कहा दुआ रंग लाई
BJP ब्रिगेड का देश भर में सेलीब्रेशन - वीडियो देखें


पत्नी और पिता ने बनाई लीड
16वीं लोकसभा चुनाव की काउंटिंग पूरे देश भर में सभी काउंटिंग सेंटर्स पर शुरु हो चुकी है. देश भर में डाक के जरिए डाले गए वोटों की काउंटिंग शुरु हो चुकी है. वहीं यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज में आगे चल रही हैं तो दूसरी ओर उनके पिता मुलायम सिंह यादव मेनपुरी से लीड बनाए हुए हैं.


सबसे बड़ा चुनाव

इस चुनाव में कैंडिडेट्स की बात करें तो टॉप कैंडिडेट्स की लिस्ट में नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं. वहीं लगभग 8000 कैंडिडेट्स इस चुनावी दौड़ का हिस्सा हैं. यह चुनाव भारतीय इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के हिसाब से कल 989 काउंटिंग सेंटर्स पर शाम 5 बजे तक काउंटिंग पूरी हो जाएगी. वोटों की काउंटिंग को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरु हो जाएगी और 11 बजे ट्रेंड उपलब्ध कराए जाएंगे. वोटिंग परसेंट की बात करें तो 2014 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा 66.38 परसेंट वोटिंग हुई है. इन चुनावों में लगभग 81.4 करोड़ वोटरों ने अपने

 

National News inextlive from India News Desk