- 24 अप्रैल को मतदान और एग्जाम होगा साथ-साथ

- पीजी कोर्सेस और यूजी कोर्स के पेपर वोटिंग के दिन

-डेटशीट बदलने पर विचार कर रहा विवि

agra@inext.co.in AGRA। डीबीआरएयू मेन एग्जाम्स पर लोकसभा चुनाव का असर पड़ने वाला है। वैडनेसडे को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के माथे पर बल पड़ गए। वहीं डीबीआरएयू ने मेन एग्जाम्स सात मार्च से कराने की घोषणा की है। एग्जाम के बीच में चुनाव से स्टूडेंट्स के साथ-साथ यूनिवर्सिटी भी परेशानी में है।

मतदान के दिन बीए, बीएससी और एमए की परीक्षा

सिटी में चुनाव ख्ब् अप्रैल को होना है। इसी दिन यूनिवर्सिटी से जारी डेटशीट में बीए, बीएससी, एम और एमएससी कोर्सेस के एग्जाम होने हैं, जिसकी वजह से परेशानी खड़ी हो गई है। स्टूडेंट्स परेशान हैं कि वे वोट देने जाएंगे या एग्जाम देने। वहीं यूनिवर्सिटी भी दोबारा डेटशीट जारी करने की बात कह रहा है। विवि के रजिस्ट्रार का कहना है कि नई डेटशीट होली के बाद जारी की जाएगी।

काउंटिंग के दिन भी एग्जाम

लोक सभा चुनाव की काउंटिंग के दौरान भी एग्जाम होंगे। इस दिन यूनिवर्सिटी बीए थर्ड ईयर, एमए फाइनल, बीए फ‌र्स्ट ईयर, बीए सेकेंड ईयर का एग्जाम होगा। इससे पीजी स्टूडेंट्स परेशान हो गए हैं।

हंगामे और शोर-शराबे के बीच पढ़ाई

स्टूडेंट्स लोकसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद टेंशन में आ गए हैं। उनका कहना है कि चुनाव के दौरान पढ़ाई कैसे हो पाएगी। इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का युवाओं पर फोकस है। इस दौरान प्रचार में युवाओं का जोश चरम पर होता है। ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान हैं कि वे हंगामे और शोर-शराबे के बीच पढ़ाई कैसे कर पाएंगे। वहीं चुनाव में इंटरेस्ट लेने वाले स्टूडेंट्स परेशान हैं कि वे कैसे चुनाव में शमिल हो पाएंगे।

'चुनाव से पढ़ाई तो इफेक्ट होगी ही, इससे एग्जाम्स देर से होंगे और फिर रिजल्ट देर से आएगा.'

शिवानी गुप्ता, स्टूडेंट

'चुनाव के चलते पढ़ाई पर असर पड़ेगा, फिर रिजल्ट में देरी होगी। साथ ही प्रचार और हंगामे के चलते पढ़ाई नहीं हो पाएगी.'

आशुतोष मिश्रा, स्टूडेंट

'यूनिवर्सिटी को डेटशीट चेंज करानी होगी। वैसे ही यूनिवर्सिटी लेट चल रही है, ये एग्जाम्स और बीच में आ गए। ये सेशन भी लेट हुआ समझो.'

दिवांशु जैन, स्टूडेंट

किस दिन कौन-कौन से पेपर

ख्ब् अप्रैल

बीए थर्ड ईयर जनरल इंग्लिश

बीएससी थर्ड ईयर जनरल इंग्लिश

एमए फाइनल- एजुकेशन

एमकॉम प्रीवियस- एबीसी

एमए प्रीवियस- ज्योग्राफी

बीए फ‌र्स्ट ईयर- एजुकेशन

बीएससी- ज्यूलॉजी

एमए, एमएससी फाइनल

एमए फाइनल- होम साइंस

बीए सेकेंड ईयर- जनरल इंग्लिश

बीए सेकेंड ईयर- जनरल संस्कृत

बीएससी सेकेंड ईयर- जनरल इंग्लिश

एमए फाइनल- इकोनोमिक्स

एमए- सोशियोलॉजी

क्म् मई

बीए थर्ड ईयर- हिस्ट्री

एमए फाइनल- ज्योग्राफी

एमए -फिजियोलॉजी

बीए फ‌र्स्ट ईयर- हिस्ट्री

एमए पॉलिटिकल साइंस

एमए हिस्ट्री

बीए सेकेंड ईयर- पॉलिटिकल साइंस

एमए इकोनोमिक्स

एमए फाइनल- हिंदी