नियम

- चुनाव सिर्फ कैंपस के फुल टाइम स्टूडेंट ही लड़ेंगे। कोर्स की ड्यूरेशन एक साल से कम न हो। फीस और बाकी कोई ड्यूस न हो।

- किसी प्रत्याशी या छात्र संगठन ने कोई नियम तोड़ा तो प्रत्याशी का नोमिनेशन कैंसल कर दिया जाएगा।

- प्रत्याशी की 75 परसेंट एटेंडेंस जरूरी।

- प्रत्याशी का कोई आपराधिक रिकार्ड न हो। कोई मुकदमा पेंडिंग न हो, किसी मुकदमे में सजा न हुई हो। यूनिवर्सिटी ने उसके खिलाफ कोई एक्शन न लिया हो।

- चुनाव प्रचार में अधिक से अधिक पांच हजार रुपए खर्च करने की छूट होगी।

- प्रत्याशी द्वारा कोई भी शर्त तोडऩे या आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पर किसी भी लेवल पर चुनाव कैंसल कर दिया जाएगा।

- चुनाव प्रचार में जाति, समुदाय, धर्म के खिलाफ कुछ न हो।

- प्रिंटेड पोस्टर, पैंपलेट या कोई अन्य सामग्री न हो। सिर्फ हाथ से बनाए पोस्टर यूज करें। लाउड स्पीकर और जानवरों का यूज न करें। राजनीतिक दल के सिंबल को यूज न करें।

- प्रचार के लिए कोई ऐसी हरकत न करें जो भ्रष्टाचार या अपराधिक श्रेणी में आती हो। जैसे कि रिश्वत देना, धमकाना, पोलिंग बूथ के सौ मीटर के दायरे में प्रचार करना, इलेक्शन के बाद 24 घंटे के भीतर सभा करना। इसके साथ ही सभी प्रत्याशी पोलिंग बूथ तक पैदल आएंगे।

- रात नौ बजे के बाद कोई प्रचार नहीं।

- गल्र्स हॉस्टल में ब्वायज की नो एंट्री रहेगी। इसी तरह ब्वायज हॉस्टल में गल्र्स की एंट्री बैन रहेगी।

- यूनिवर्सिटी की संपत्ति को कोई हानि नहीं होनी चाहिए।

- पोलिंग सेंटर पर बिना पास के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी।

- आचार संहिता का उलंघन करने पर जीतने के बाद भी चुनाव कैंसल होगा।

- छात्र संघ चुनाव में समस्या निवारण के लिए डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में एक प्रकोष्ठ बनेगा।

- ऐज लिमिट

यूजी कोर्स में बीटेक - 17 से 23 साल

बीएएलएलबी - 24 साल

पीजी विद थ्री इयर यूजी- 24 साल

पीजी एंड एमफिल विद फोर इयर यूजी - 25 साल

रिसर्च डिग्री - 28 साल

इलेक्शन प्रोग्राम

एक्टिविटी - डेट - टाइम - प्लेस

नामांकन - चार अक्टूबर - दस से दो बजे - डीएसडब्ल्यू ऑफिस

नामांकन सूची का प्रकाशन - चार अक्टूबर - पांच बजे -  डीएसडब्ल्यू ऑफिस

फॉर्म स्क्रूटनी - पांच अक्टूबर - दस बजे से एक बजे तक  -  डीएसडब्ल्यू ऑफिस

नाम वापसी - पांच अक्टूबर - एक से पांच बजे तक -  डीएसडब्ल्यू ऑफिस

फाइनल लिस्ट का प्रकाशन - पांच अक्टूबर - पांच बजे -  डीएसडब्ल्यू ऑफिस

मतदान - दस अक्टूबर - आठ से दो बजे तक - पर्यावरण विज्ञान, बायोटेक, सोशल साइंस, इंग्लिश डिपार्टमेंट

मतगणना - दस अक्टूबर - तीन बजे - सेमिनार हॉल, एनवायरमेंट साइंस डिपार्टमेंट

रिजल्ट - दस अक्टूबर - सेमिनार हॉल, एनवायरमेंट साइंस डिपार्टमेंट

हुई बेरिकेडिंग

शुक्रवार को हुई फायरिंग के बाद किसी स्टूडेंट पर तो एक्शन नहीं लिया गया, लेकिन पुलिस की मदद से कैंपस की बेरिकेडिंग कर दी गई है। अब हर स्टूडेंट को आई कार्ड दिखाकर ही कैंपस में एंट्री मिलेगी।

चुनाव में शामिल नहीं होंगे प्रसनजीत

शुक्रवार को कैंपस में हुई गोलीबारी के बाद अभी तक भी कोई एक्शन नहीं लिया गया है। न ही पुलिस की तरफ से ही मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है। इस बीच प्रसनजीत ने अपने आप को कैंपस इलेक्शन से दूर रखने का फैसला लिया है। फोन पर हुई बात में प्रसनतीज ने बताया कि इतना सब होने के बाद मैं चुनाव में किसी तरह से पार्ट नहीं लूंगा। चुनाव तो मैं पहले भी नहीं लड़ता। बस किसी को समर्थन ही दे सकता था, लेकिन अब समर्थन देने का भी कोई इरादा नहीं है। प्रसनजीत का कहना है कि इतनी बड़ी घटना के बाद अभी तक भी कैंपस अधिकारियों और पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है। इससे साफ जाहिर है कि वो खुद भी चाहते हैं कि इस तरह की घटनाएं बढ़ें।

National News inextlive from India News Desk