-होम फर्निशिंग में पसंद किए जा रहे ट्रेंडी प्रोडक्ट्स

-अब वास्तु और राशियों के अनुसार हो रही घर की सजावट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: घर सजाने की बात करें तो सबसे पहले ड्राइंग रूम से शुरुआत होती है। ड्राइंग रूम को सजाने के लिए पर्दे, सोफा कवर, सोफा कुशन, टेबल मैट, डोर मैट बाजार में मौजूद हैं। आज के समय में लोग ड्राइंग रूम और घर के कलर के मैच से पर्दे, कुशन, डोर मैट और टेबल मैट खरीद रहे हैं।

इलेक्ट्रॉनिक कर्टेन बदलेगा कलर

मार्केट में ऑफिस और घरों में पर्दा लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कर्टेन ट्रैक विद रिमोट कंट्रोल की डिमांड अधिक है। इसका कलर आप बदल सकेंगे। इसमें पर्दे की रेंज 5 हजार रुपए से शुरू है।

थ्री डी बेडशीट

प्रिंटिंग बेडशीट में इस समय थ्री डी प्रिंट वाली बेडशीट की डिमांड अधिक है। ये बेडशीट बजट के अनुसार मार्केट में तीन हजार से ऊपर की रेंज में अवेलेवल है।

रेडियम बेडशीट

मार्केट में अभी तक रेडियम वॉच आदि का ट्रेंड था। लेकिन अब तो रेडियम बेडशीट भी आ गई है। यह बेडशीट रात में बिजली ऑफ होने के बाद भी साइनिंग करती है। इसे यूथ और बच्चे अधिक पसंद करते हैं। रेडियम बेड शीट एक हजार से अधिक या फिर इससे कम रेंज में भी उपलब्ध है।

ये है पर्दे की रेंज

-प्लेन पर्दे के साथ डिजायनर कपड़े विद टचअप 1100 रुपए प्रति मीटर

-पैचवर्क पर्दा 500-700 रुपए प्रति मीटर

-नेट पर्दे 600 रुपए प्रति मीटर

-सामान्य पर्दे 250-600 रुपए प्रति मीटर

-पर्दे का टाई बैग्स मोती के वुडेन वर्क-50-200 रुपए प्रति मीटर।

कुशन और सोफा कवर

-सामान्य सोफा कुशन सेट-200 से 600 तक

-राजस्थानी सोफा कुशन 1200 रुपए पांच पीस

-बेबी सोफा कुशन 600 रुपए जोड़ा

-तिकोना सोफा कुशन जेब्रा लाइन 500 रुपए जोड़ा

-डाइनिंग टेबल रनर प्लास्टिक फैब्रिक में 600 रुपए

वास्तु दोष का रखें ध्यान

-घर को सजाने से पहले घर में रखे सारे कबाड़ बाहर निकाल दें। खराब मशीन, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण, बंद पड़ी घड़ी, पुराने कपड़े जो पहनने लायक नहीं हैं, उन्हें घर से बाहर निकाल दें।

-घर महल की तरह सजा हो और घर के चारों तरफ और छत पर गंदगी जमा हो तो मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होगी।

-घर के आगे या उत्तर दिशा की ओर गड्ढा है तो उसे भरवाकर समतल करवा दें। इससे वास्तु दूर होगा और अनुकूल स्थिति बनेगी।

-घर के दरवाजे और खिड़कियों पर सरसों तेल लगाकर उन पर स्वास्तिक चिह्न बनाएं और शुभ-लाभ लिखें। दरवाजे में तेल लगाने के पीछे एक बड़ा कारण ये है कि दरवाजा खुलते और बंद होते समय आवाज नहीं आए।

-घर पर नया टीवी और फ्रिज ला रहे हैं तो टीवी और फ्रीज को उत्तर अथवा पूर्व दिशा की ओर मुख करके लगाएं।

-ड्राइंग रूम में भारी सामानों को दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार सटा कर रखें।

पं। दीवाकर त्रिपाठी पूर्वाचल

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु शास्त्री

उत्थान ज्योतिष संस्थान

आज के समय में हर कस्टमर ऑफिस और घर को अलग लुक देने के लिए कोशिश कर रहा है। कुछ कस्टमर घर के कलर मैचिंग तो कुछ डिफरेंट भी पसंद कर रहे हैं। बेस्ट कर्टेन, बेडशीट, कुशन कवर आदि अवेलेबल हैं।

-आशुतोष पांडेय

वेल होम

दीपावली रोशनी का पर्व है, इसलिए घर में सही मात्रा में रोशनी का होना जरूरी है। हर कमरे की साइज व जरूरत के हिसाब से वहां हल्की व ज्यादा रोशनी वाली लाइट लगाएं। जहां केवल आराम करते हैं वहां हल्की और आंखों को सुकून देने वाली लाइट लगाएं। जहां पढ़ने-लिखने का काम करते हों वहां ऐसी लाइट हो कि आंखों पर जोर न पड़े।

-बृजेश कुमार

लक्ष्मी इंटीरियर

सलोरी

दीवारों का टेक्स्चर आपके घर को औरों के घर से अलग करता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि सभी दीवारों पर डिजाइन दें। सिर्फ किसी एक दीवार पर हल्की सी डिजाइन से घर को अनोखा लुक मिल सकता है। विभिन्न आकार के ग्लास को भी आप डेकोरेटिव आइटम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

-पवन केशरी

वृद्धि इंटीरियर

जानसेनगंज