- ट्रेन इंक्वॉयरी, स्टेशन मास्टर, एसएस ऑफिस में अंधेरा

BAREILLY:

नॉर्दर्न रेलवे मुरादाबाद रेलवे मंडल के ए ग्रेड बरेली जंक्शन की व्यवस्थाएं अक्सर फेल हो जाती हैं। संडे देर रात दो घंटे तक ब्लैक आउट रहने के बाद मंडे सुबह आठ बजे एक बार फिर बत्ती गुल हो गई। इस वजह से स्टेशन मास्टर, एसएस ऑफिस सहित ट्रेन इंक्वॉयरी काउंटर सहित जंक्शन के अधिकांश ऑफिसेस में अंधेरा छा गया।

नहीं हो सका अनाउंसमेंट

ट्रेन इंक्वॉयरी काउंटर की बत्ती गुल होने से ट्रेनों की पोजिशनिंग को लेकर समस्या खड़ी हो गयी। काउंटर पर तैनात कर्मचारी ट्रेनों की पोजिशन को ट्रेस नहीं कर पाए, जिसकी वजह से वह जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों के बारे में अनाउंसमेंट नहीं कर सके। ऐसे में ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नहीं मिला फॉल्ट

रेलवे के इलेक्ट्रिक सेक्शन के कर्मचारी फॉल्ट को ट्रैस नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से बार-बार बत्ती गुल होने की समस्या आ रही है। इससे यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्रियों ने इस बाबत स्टेशन मास्टर से भी शिकायत की।

जंक्शन की बिजली व्यवस्था खराब होने की वजह से कुछ काम प्रभावित है। इसे दुरुस्त किया जा रहा है।

ओपी मीना, एसएस, जंक्शन