ALLAHABAD: शंकरगढ़ और मानिकपुर के बीच पहली मालगाड़ी शनिवार को इलेक्ट्रिक लोको से चलाई गई। इस खंड का विद्युतीकरण का काम पहली गाड़ी चलने से पूरा हो गया। अब इलाहाबाद छिवकी स्टेशन पर गाडि़यों के ट्रैक्शन परिवर्तन से बचा जा सकेगा और ट्रेनों के परिचालन में समय की बचत होगी। इस मार्ग पर चलने वाली पहली गाड़ी ललितपुर पावर हाउस के लिए जाने वाली कोयले से लदी हुई मालगाड़ी थी। विद्युतीकरण होने से कार्बनडाई ऑक्साइड उत्सर्जन में कमी और ऊर्जा दक्षता में सुधार होगा। इस उपलब्धि पर बोलते हुए महाप्रबन्धक एमसी चौहान ने कहा कि शंकरगढ़-माणिकपुर खंड में विद्युतीकरण कार्य का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि इसके पूरा होने से इलाहाबाद छिवकी में माल और मेल ट्रेनों के कर्षण परिवर्तन से बचत होगी और इसके फलस्वरूप इलाहाबाद क्षेत्र में डी कंजेशन हो सकेगा जिससे गाडि़यों की समय पालनता व थ्रू पुट में सुधार होगा।