गैरकानूनी होने के बावजूद पटना में खुलेआम बिक रहे सब मीटर

shambhukant.sinha@inext.co.in

PATNA : आखिरकार मकान मालिकों को गैर कानूनी सब मीटर कहां से मिल रहा है? जब इस सवाल को तलाशने के लिए रिपोर्टर बाजार पहुंचा तो सब मीटर का खुला खेल सामने आया। रिपोर्टर ने इस खेल को उजागर करने के लिए कुछ दुकानों के स्टिंग ऑपरेशन भी किए। स्टिंग में दुकानदार महज 300 से 450 रुपए में आसानी से सब मीटर देने को तैयार हो गए। दुकानदारों ने यह भी कहा कि अब तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जिससे हमें सब मीटर बेचने से रोका जाए।

मीटर से ज्यादा सब मीटर

पटना में मेन मीटर से ज्यादा सब मीटर लगे हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि हर साल 50 हजार से अधिक सब मीटर बिकते हैं, जबकि इसके एक चौथाई भी बिजली कनेक्शन हर साल नहीं होते। जब इलेक्ट्रिक शॉप वाले से बात की तो यह पता चला कि मकान मालिक को बस मीटर लगाना है। कोई जरूरी नहीं कि वे डिजिटल ही हो। शॉप वाले बताते हैं कि डिजिटल सब मीटर की कीमत सामान्य सब मीटर से करीब 100 से 150 रुपए ज्यादा होती है। इसलिए कमाई करने के लिहाज से सामान्य सब मीटर की बिक्री ज्यादा होती है।

तिरूपति बालाजी इलेक्ट्रिकल, नार्थ मंदिरी

रिपोर्टर : क्या आपके पास सब मीटर हैं?

दुकानदार : हां, है।

रिपोर्टर : कितने में मिलेगा?

दुकानदार: 350 रुपए का है।

रिपोर्टर: क्या डिजिटल सब मीटर है।

दुकानदार : नहीं है, पुराना वाला है।

रिपोटर्र : मुझे डिजिटल चाहिए।

दुकानदार : यह सस्ता है और इसकी डिमांड ज्यादा है।

सोनू इलेक्ट्रिकल, पिलर नंबर 55 के सामने, बेली रोड

रिपोर्टर : क्या सब मीटर मिल जाएगा?

दुकानदार: हां, मिल जाएगा।

रिपोर्टर : सब मीटर के लिए बिजली कंपनी की परमिशन की जरूरत पड़ती है, क्या?

दुकानदार: नहीं, ऐसा कुछ नहीं है।

रिपोर्टर : आपके यहां इसकी कितनी डिमांड है?

दुकानदार : हर दिन कम से कम 8 से 10 सब मीटर बिक जाता है। अपार्टमेंट वाले भी ले जाते हैं।

बिजली घर, श्रीराम मार्केट, दीघा

रिपोर्टर : क्या आप सब मीटर रखते हैं?

दुकानदार: हां, कितना चाहिए?

रिपोर्टर : आप तो 3 निकाल रहे हैं। मुझे एक ही लेना है।

दुकानदार: आप एक ही लीजिए, लेकिन आपके पसंद करने के लिए निकाल रहा हूं।

रिपोर्टर : सबकी कीमत बताएं।

दुकानदार: डिजिटल मीटर 470 रुपए का है। बाकी दो में एक 310 और दूसरा 340 रुपए का है।