यहां कई एरियाज ऐसे हैं, जहां इलेक्ट्रिक वायर काफी नीचे झूल रहे हैं। इससे कई बार घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसके बावजूद इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट इसके मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों कहना है कि डिपार्टमेंट किसी की मौत का इंतजार कर रहा है।

हाथ उठाते ही पकड़ में आता है
मानगो क्रॉस रोड नंबर 3 में रोड पर ही 440 वोल्ट का इलेक्ट्रिक वायर झूल रहा है। यह वायर इतना नीचे है कि हाथ उठाते ही वह तार में सट जाता है। यह स्थिति लगभग डेढ़ साल से है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट से कई बार कंप्लेन भी की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। यहां रहने वाले लोग अपने बच्चों को बाहर खेलने नहीं देते और अगर बच्चे कभी खेलते भी हैैं तो घर वाले बाहर रहकर उनपर नजर रखते हैं। लोगों का कहना है कि इस स्थिति के कारण यहां किराए में रहने वाले कई लोग घर छोडक़र चले गए हैं। कई बार वे करंट के झटके तक खा चुके थे।
मुकरूसाई में भी घर के सामने से क्रॉस कर रहा इलेक्ट्रिक वायर या तो बहुत नीचे है या फिर घर से सट कर जा रहा है। स्थानीय लोग अपने हिसाब से सेफ सेफ रहने की कोशिश करते हैं। यहां नीचे झूल रहे वायर के नीचे बच्चे खेलते रहते हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in