पांच प्रमुख मांगों सहित विसंगतियां दूर नहीं होने से बढ़ा आक्रोश

ALLAHABAD: विद्युत कार्यालय सहायक संघ उप्र की इलाहाबाद शाखा की ओर से शनिवार को जार्जटाउन स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पारेषण पर प्रदर्शन किया गया। कार्यालय सहायक का नियुक्ति ग्रेड पे पुनरीक्षित करने व उनकी नियुक्ति सीधे प्रशासनिक अधिकारी के पद पर किए जाने सहित कुल पांच प्रमुख मांगें पूरी नहीं हो से आक्रोशित कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के बाहर कैंडिल जलाकर व मूक रहकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन की बुद्धि शुद्धि के लिए शक्ति भवन लखनऊ पर 30 अक्टूबर को पहुंचने का भी संकल्प लिया गया।

सहायक संघ के जोनल अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि पावर कारपोरेशन ने सात माह पहले सातवां वेतन आयोग समिति गठित की थी। विभिन्न संगठनों से वेतन विसंगति सुधार के लिए प्रत्यावेदन भी दिया गया लेकिन अभी तक प्रबंधन ने समस्याओं का समाधान नहीं किया। प्रदर्शन में प्रशांत रघुवंशी, अमरदीप सोनकर, बृजेन्द्र सिंह, आदित्य नाथ योगेश्वर, संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।