-- 5 किलोवॉट लोड से अधिकके कन्ज्यूमर से केस्को वसूलेगा एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मनी, दो महीने के एवरेज बिल के बराबर होगी

KANPUR: मार्च यानि अगले कुछ दिनों में आने वाला इलेक्ट्रिसिटी बिल देखकर बड़े कन्ज्यूमर्स को जोर का झटका लगेगा। उनके बिल में एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मनी केस्को जोड़ रहा है। जो 2 महीने के एवरेज बिल के बराबर होगी। यह एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मनी 5 किलोवॉट लोड से अधिक के कन्ज्यूमर पर लगेगी।

45 हजार कनेक्शन पर

केस्को के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शंस की संख्या 6 लाख से अधिक है। इनमें से लगभग 45 हजार कनेक्शन 5 किलोवॉट से अधिक के हैं। केस्को के एक्सईएन संतोष कुमार ने बताया कि मौजूदा समय डोमेस्टिक कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी 400 रुपए प्रति किलोवॉट है, वहीं कॉमर्शियल कनेक्शन में यह एक हजार रुपए प्रति किलोवॉट है। हाल ही में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली खर्च के हिसाब से सिक्योरिटी मनी जमा कराने की डायरेक्शन जारी की। इसी डायरेक्शन के मुताबिक दो महीने के एवरेज बिल में से पहले से जमा सिक्योरिटी मनी कम करके मार्च के बिल में जोड़ी जा रही है। पार्ट पेमेंट की सुविधा भी कन्ज्यूमर्स को दी जाएगी।