- उपभोक्ता परिषद ने रेगुलेटरी सरचार्ज को भी समाप्त करने की उठाई मांग

LUCKNOW

प्रदेश में आए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ता परिषद की ओर से प्रदेश सरकार से यह मांग रखी गई है कि 50 लाख अनमीटर्ड ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली दरें 300 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह जो 1 अप्रैल से 400 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह हो गयी हैं, उन्हें अगले 6 माह के लिये स्थगित कर पुरानी दरों पर ही वसूली कराई जाए। परिषद ने यह भी मांग रखी है कि ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं और किसानों पर लगने वाला रेगुलेटरी सरचार्ज 4.28 प्रतिशत की वसूली को भी फिलहाल समाप्त कर दिया जाये।

फसलें हो गईं बर्बाद

उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व विश्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश का किसान आंधी तूफान व ओलावृष्टि से आहत है। ऐसे में उप्र सरकार बिजली जैसी आवश्यक सेवाओं के मामले पर उसे राहत देने के लिये यदि विचार करेगी तो प्रदेश का किसान आभारी रहेगा।