-गुलाबबाड़ी इलाके की पब्लिक ने थाने पर किया हंगामा, जेई को घेरा

-एसडीओ ने पहुंच कर दिया लिखित आश्वासन

ALLAHABAD: पॉवर कारपोरेशन के कर्मचारी वेडनेसडे को कल्याणी देवी के गुलाब बाड़ी इलाके की बिजली काट कर खुशरूबाग से जोड़ने के लिए पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया। पब्लिक ने जेई को पकड़ लिया। उन्हें कहीं जाने नहीं दिया। पब्लिक लिखित में यह जवाब चाहती थी कि गुलाबबाड़ी को कल्याणी देवी उपकेंद्र से बिजली मिले या फिर खुशरूबाग से लेकिन, मेंटिनेंस की जिम्मेदारी कौन लेगा?

अभी तक कल्याणी देवी से मिलती थी बिजली

गुलाबबाड़ी इलाके के लोगों को अभी तक कल्याणी देवी उपकेंद्र से बिजली मिलती थी। लोड को देखते हुए पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों ने गुलाब बाड़ी को खुशरूबाग से जोड़ने का निर्णय लिया। कर्मचारी जब कनेक्शन काटने पहुंचे तो पब्लिक विरोध करने लगी। पब्लिक खुशरूबाग से जोड़े जाने का विरोध नहीं कर रही थी, बल्कि अधिकारियों से केवल यह जवाब चाहती थी कि मेंटिनेंस की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। जिस पर अधिकारी जवाब देने को तैयार नहीं थे। जेई की सूचना पर एसडीओ राहुल यादव मौके पर पहुंचे। घंटों चली पंचायत के बाद उन्होंने लोगों को लिखित आश्वासन दिया कि गुलाब बाड़ी को बिजली भले ही खुशरूबाग उपकेंद्र से मिले, मेंटिनेंस की जिम्मेदारी कल्याणी देवी उपकेंद्र की होगी। आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।