सिर पर एग्जाम और बिजली का काम तमाम

15 जनवरी से यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम है तो 3 मार्च से यूपी बोर्ड के एग्जाम है। ऐसे में बिजली की लगातार कटौती स्टूडेंट्स के सामने संकट खड़ा कर दिया है। बिजली कटौती के कारण स्टूडेंट्स अपने एग्जाम की तैयारी को लेकर खासे परेशान हैं।

बीमारों, बुजुर्गों और बच्चे सबसे अधिक परेशान

सबसे अधिक परेशानी बीमार, बुजुर्गों और बच्चों को हो रही है। घरों में अंधेरा है, लोगों को टंकी के ठंडे पानी से नहाना पड़ रहा है। इस समय स्कूल की छुट्टी होने से बच्चे दिन भर घर में रह रहे हैं और टीवी पूरे दिन बंद रहता है। जिसके कारण के बोर होते हैं। घरों में ब्लोअर, हीटर सब बंद हैं।

यह हाल है सिटी का जनाब

कॉर्पोरेशन के पास जो उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से जो आदेश आया है उसमें सुबह 8 से 10, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक और रात को 10 बजे से 12 बजे तक बिजली कटौती का आदेश है।

बिजली की आंख मिचौली

संडे को 7 घंटे रूटीन कटौती के बाद शाम को 7 बजे से लेकर  8.20 तक बिजली गुल रही। मंडे को भी रुटीन कटौती के अलावा सुबह 5 बजे से 6 बजे तक और शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक बिजली गुल रही। ट्यूजडे को भी सुबह 4.45 बजे से 7.45 बजे तक बिजली गुल रही। वेंस्डे को इमरजेंसी कटौती सुबह से 5 बजे से 6 बजे तक और शाम 7 बजे से 7.45 बजे तक गुल रही।

राप्तीनगर से पूरे दिन गुल रही बिजली

लगातार हो रही कटौती पूरे सिटी को रूला तो रहा ही है तो लोकल फाल्ट भी जख्म को कुरेदन में पीछे नहीं है। वेंस्डे को लोकल फाल्ट से राप्तीनगर एरिया में पूरे दिन बिजली गुल रही। पब्लिक सब स्टेशन पर फोन करती है, लेकिन बिजली कब आएगी कोई सही जानकारी नहीं दे रहा था। सुबह 10 बजे गुल हुई बिजली शाम 5 बजे के बाद पुन: आ पायी। इस लोकल फाल्ट से 2 सौ घर प्रभावित हुए।

8 घंटा बाद आयी बिजली

राप्तीनगर सब स्टेशन ने राप्तीनगर फेज 1, 2 और 3 में बिजली सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मर का क्वायल 10 बजे सुबह जल गया। क्वायल जल जाने के कारण राप्तीनगर के तीन कॉलोनी से बिजली गुल हो गई। ठंड के मौसम में 10 सुबह की बिजली गुल होने के कारण कई घरों के काम ठप हो गई। एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि क्वायल जल गया था, जिसको बदलने में इतना समय लग गया। शाम 5 बजे बिजली बहाल हो गई है।