LUCKNOW: चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन ने निर्देश दिया है कि पावर सप्लाई के लिए जो भी रोटेशन फिक्स किये गये हैं उन्हें हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली कर्मियों की लापरवाही से विद्युत आपूर्ति बाधित हो ऐसे कर्मियों को चिन्हित कर और संबधित अधिशासी अभियन्ताओं के विरुद्ध भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय। चीफ सेक्रेटरी शनिवार को ऑफिस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वह खुद हर शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे लापरवाह जेई से लेकर सहायक, अधिशासी, अधीक्षण और मुख्य अभियन्ता को तत्काल हटाने के निर्देश दिये जो पावर सप्लाई सुनिश्चित कराने, राजस्व की वसूली और बिजली चोरी रोकने में फेल हो रहे हैं। उन्होने कहा कि संबंधित अभियन्ताओं की जिम्मेदारी तय कर टाइम लिमिट में बिजली बिल वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि पावर कनेक्शन के लिए अगर किसी को दौड़ना पड़ेगा इसकी जिम्मेदारी एक्सईएन की होगी। टाइम लिमिट के अंदर अगर कनेक्शन नहीं दिया गया तो एक्सईएन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।