- बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में चल रहे दो दिवसीय चेस और कैरम प्रतियोगिता का हुआ समापन

BAREILLY:

बिजली विभाग के गेस्ट हाउस में चल रहे चेस और कैरम प्रतियोगिता के आखिरी दिन रानी लखनऊ की हो गई, तो इलाहाबाद ने राजा की हिफाजत करते हुए प्रतिद्वंद्वियों के प्यादों को मार गिराया। कैरम में टीम चैम्पियनशिप और सिंगल ओपन में लखनऊ की टीम का दबदबा रहा। वहीं चेस में इलाहाबाद ने बाजी मार ली। दो दिनों तक चली 44 वीं यूपी पावर सेक्टर अंतक्र्षेत्रीय, परियोजना, और डिस्कॉम की 10 टीमों ने भाग लिया। विजेता टीमों और खिलाडि़यों को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लखनऊ के एमडी एपी सिंह ने पुरस्कृत किया।

दस टीमों ने लिया भाग

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में लखनऊ, ओबरा, मेरठ, परीछा, इलाहाबाद, हरदुआगंज, अनपरा सहित अन्य यूनिट के बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। ट्यूजडे को समापन के मौके पर कांति कपूर स्कूल की छात्राओं ने काफी खूबसूरत रंगोली बनाई। जिसकी सराहना एमडी ने की। इस मौके पर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अंशुल अग्रवाल, लखनऊ से आए मुख्य क्रीड़ा अधिकारी संजीव कपूर, राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसई एनके मिश्रा, मोहम्मद तारिक वारसी, राजेंद्र प्रसाद, एक्सईएन पीएम मोगा, एलबी सिंह, राकेश सिंह, नंदलाल और तारा दत्त भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कैरम प्रतियोगिता

टीम चैम्पियनशिप

लखनऊ- प्रथम स्थान

पीके श्रीवास्तव, रफतउल्लाह खां, दिलीप खान, विकास साहू।

ओवरा- द्वितीय स्थान

चंद्रकांत, अजीत साहू, अंजार खान, पीएस पाठक।

मेरठ- तृतीय स्थान

सुहेब हसन खान, प्रशांत कुमार गुप्ता, रचित माथुर, आशीष रस्तोगी।

सिंगल ओपन कैरम प्रतियोगिता के क्रम वाइज विजेता

रफतउल्लाह खान - लखनऊ

आरके श्रीवास्तव - लखनऊ

विकास सिन्हा - लखनऊ

दिलीप खान - लखनऊ

चंद्रकांत - ओबरा

प्रशांत कुमार गुप्ता - मेरठ

अजीत साहू - ओबरा।

सुहेब हसन खान - मेरठ।

एकल चेस चैम्पियनशिप के क्रम वाइज विजेता

एमए खान - इलाहाबाद

दीपक गुप्ता - मेरठ

किशन के बघेल - परीछा

नूर अहमद - हरदुआगंज

प्रमोद कुमार -अनपरा

अमित धामले - परीछा

राहुल कुमार - लखनऊ

सूरज नाथ यादव - लखनऊ