- शहर में चार जगहों पर किया जाएगा वितरण, करा सकेंगे प्री बुकिंग भी

GORAKHPUR: सिटी में 14 अप्रैल से एलईडी पंखों और बल्ब का वितरण बिजली विभाग की ओर से किया जाएगा। इसके लिए चार जगहों पर कैंप लगाया जाएगा। मोहद्दीपुर सब स्टेशन, राप्तीनगर सब स्टेशन, शास्त्री चौक स्थित एक्सईएन ऑफिस और बक्शीपुर एक्सईएन ऑफिस से वितरण किया जाएगा।

कम पड़ने पर बाद में मिलेगा

पंखों की संख्या कम होने के कारण अगर किसी को पंखा नहीं मिलता है तो वह वितरण केंद्र पर ही पंखे का मूल्य देकर प्री बुकिंग करा सकेगा। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एके सिंह ने बताया कि जितने भी कंज्यूमर्स को पंखों की जरूरत होगी, उतना उपलब्ध कराया जाएगा। प्री बुकिंग कराने वालों को उसी समय रसीद पर पंखा देने का समय बता दिया जाएगा। इन उपकरणों से एक सामान्य घर में साल में 500 से 1000 रुपए की बिजली की बचाई जा सकती है।

वर्जन

पिछले साल सात वॉट का एलईडी बल्ब बेचा गया था। इस बार 9 वॉट का बल्ब 60 रुपए में, 20 वॉट की एलईडी ट्यूबलाइट 230 रुपए और 50 वॉट का पंखा 1150 रुपए का मिलेगा।

एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम