-ट्रांसफार्मर फूंकने से घंटों कटी बिजली

-पानी ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी

GORAKHPUR: शहर में बिजली की व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी है। मंगलवार की देर रात हुई बारिश से पूरा सिस्टम चरमरा गया है। लोकल फाल्ट बढ़ने से शुक्रवार को दिनभर बिजली कटौती होती रही। मोहद्दीपुर में ट्रांसफार्मर फूंकने से करीब चार घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। मोहद्दीपुर बिजली सब स्टेशन से जुड़े मोहल्लों में करीब एक घंटे तक सप्लाई बाधित रही। इसके अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों में दिनभर बिजली आती जाती रही। बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। लोकल फाल्ट की सूचना पर तत्काल एक्शन लिया जा रहा है।

शहर में थे सीएम, फिर भी कटी रही बिजली

सीएम महंत योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शहर में थे। इसके बावजूद भी बिजली कटौती होती रही। बिजली कटने पर लोगों ने पॉवर कारपोरेशन के अधिकारियों को सूचना देकर जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कटौती की वजहें सामने नहीं आ सकीं। दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे मोहद्दीपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े मोहद्दीपुर, चारफाटक, शाहपुर, मैत्रीपुरम, पीएसी कैंप, बिछिया सहित एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली गायब हो गई। करीब एक घंटे के बाद सप्लाई शुरू हुई तो कई बार बिजली आती-जाती रही। सीएम की मौजूदगी को देखते हुए सप्लाई बहाल करने के लिए बिजली कर्मचारी जूझते रहे। मोहद्दीपुर में ट्रांसफार्मर फूंकने से दोपहर 12 बजे बिजली कट गई। ट्रांसफार्मर बदलकर कर्मचारियों ने चार बजे सप्लाई शुरू कराई। झमाझम बारिश से कई सब स्टेशन पानी में डूब गए थे। पानी निकालकर किसी तरह से सप्लाई देने का इंतजाम किया गया है। शहर में कई जगहों पर जर्जर पोल लगे हुए हैं। पुराने तारों के सहारे हो रही सप्लाई का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पानी बरसने होने वाली शार्ट सर्किट से लोकल फाल्ट की समस्या सामने आ रही है।